क्या विपक्षी दलों के सभी दिग्गज नेताओं की एकजुटता 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को हरा देगी या विपक्षी दल खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार लेंगे?

Will the unity of all veteran leaders of opposition

क्या विपक्षी दलों के सभी दिग्गज नेताओं की एकजुटता 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को हरा देगी या विपक्षी दल खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार लेंगे?
क्या विपक्षी दलों के सभी दिग्गज नेताओं की एकजुटता 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी को हरा देगी या विपक्षी दल खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार लेंगे?

NBL, 23/06/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: Will the unity of all veteran leaders of opposition parties defeat PM Narendra Modi in the 2024 Lok Sabha elections or will the opposition parties themselves shoot themselves in the foot?

बिहार पटना में देश के कश्मीर से कन्याकुमारी के विपक्षी दलों के बड़े बड़े दिग्गज नेताओं की एकजुटता और इन सभी विपक्षी दलों के नेताओं की अगुआई कर रहे हैं बिहार सीएम नितीश कुमार और इन सभी 17/18 दलों के नेताओं की एक ही आवाज 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी व पीएम नरेंद्र मोदी को देश के प्रधानमंत्री पद के खुर्शी से हटाना और देश के महंगाई दर को कम करना व देश के बेरोजगारो को रोजगार देना व देश के लोकतंत्र खतरे में है उनको दुरुस्त करना देश में बीजेपी के नफरत वाली राजनीति को विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा देश में प्यार में बदलना क्योकि यह विचार धारा की लड़ाई है विपक्षी दलों की क्योकि हम विपक्षी दलों के नेता बीजेपी के तानाशाही विचार धारा से सहमत नहीं है, हमें गाँधी वाले भारत चाहिए गोडसे वाले भारत नही इस बात को विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा बोली गई। 

आज देश में बीजेपी पीएम मोदी देश की इतिहास बदल रहा है, और हम सभी विपक्षीयो को भारत का इतिहास बदलना पसन्द नहीं है, विपक्षी दलों के नेताओं को कश्मीर की आर्टिकल 370 बीजेपी पीएम मोदी का हटा देना भी पसंद नहीं है, और विपक्षी दलों के नेताओं ने एक आरोप बीजेपी पीएम मोदी के उपर ये भी लगाया की राष्ट्रीय जाँच एजेंसियों ED/CBI का दुरूपयोग कर रहे हैं और हम विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान कर रहे हैं और हम सभी विपक्षी दलों के नेताओं ने ठान लिया है बीजेपी पीएम मोदी को सत्ता से उतार देंगे  2024 लोकसभा चुनाव में हरा कर अगर हम सभी विपक्षी दल एक जुट नही होंगे तो बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी हम सभी दलों को विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं छोड़ेंगे इसे कहते हैं सत्ता खोने का डर जो आज डर देश के लोगों को दिख रहा है इन विपक्षी दलों के नेताओं की बीजेपी व पीएम नरेंद्र मोदी का इसे कहते हैं ताकतवर नेता जो पीएम नरेंद्र मोदी देश के सभी विपक्षी दलों के दिग्गज नेताओं को डरा रहे है, यह भारत की इतिहास में नया अध्याय लिखा जायेगा।

आज भारत देश के पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका के भूमि में जाकर भारत की मान बढ़ा रहे हैं, जो अमेरिका एक समय में नरेंद्र मोदी को अमेरिका जाने के लिए मोदी के पासपोर्ट बीजा को बैन कर दिया था जब नरेंद्र मोदी गुजरात का मुख्यमंत्री था और अमेरिका इसलिए मोदी के पासपोर्ट बीजा बैन लगाया था क्योकि उस वक्त गुजरात में गोधरा कांड हुआ था जो बहुत से जान माल की क्षति हुई थी क्योकि उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात का मुख्यमंत्री था और इस गोधरा कांड की जिम्मेदार इसी सीएम मोदी को मान रहे थे ऐसा विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा भ्रम फैला दिया गया था पूरे विश्व में इसलिए नरेंद्र मोदी का अमेरिका जाने के लिए उनके पासपोर्ट बीजा को अमेरिका बैन लगा दिया था। 

लेकिन सत्यता का सत्य सामने आ ही जाता है, और एक दिन बुराई पर सत्य को विजय मिल ही जाती है, और गोधरा कांड के लगे दाग नरेंद्र मोदी के उपर वह सब धूल गए देश के सुप्रीम कोर्ट के न्याय से और पुरा देश पूरे विश्व जान गए मोदी जी के उपर लगे आरोप सब झूठे है और यह सब नही करवाया नरेंद्र मोदी ने यह सब एक दुखद दुर्घटना वश घटना है जो नही होना था लेकिन भ्रम पैदा कर यह सब करवा दिया गया जो ऐसा दुर्घटना देश में नही होना चाहिए दोबारा इसलिए राजनीतिक नेताओं की उल्टे सीधे बातों में देश के लोगों को नही आना चाहिए और अपना विवेक का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। 

आज हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश दुनिया में अपना भारत का मान बढ़ा रहे हैं, और नया भारत के विकास विस्तार के लिए नये आधुनिक भारत बनाने के लिए विदेशी कंपनीयो  विदेश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्रीयो के साथ अपना भारत के विदेश नीति को मजबूत कर रहे हैं आज पीएम नरेंद्र मोदी को बॉस नहीं बल्कि भारत को बॉस बोल रहे हैं, क्योकि पीएम नरेंद्र मोदी तो केवल भारत की प्रतिनिधित्व कर रहे हैं इसमें बीजेपी व कांग्रेस वाली बात नही होनी चाहिए जो देश का मान बढ़ाये जो देश को विकास की ओर ले जाए वह प्रधानमंत्री का सदा सम्मान होना चाहिए देश के अंदर चाहे वह देश के बीजेपी दल से हो या कांग्रेस या देश के अन्य राजनीतिक पार्टी नेता प्रधानमंत्री क्यों न हो सबका सम्मान होना चाहिए लेकिन बहुत सालों के बाद भारत को मजबूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिला है जो विश्व के हर एक नेताओं के लिए प्रिय है विश्व के एक दो देश छोड़ कर बाकी सभी विश्व के देश अपने भारत को नया शक्ति के रूप में देख रहा है। 

चाहे आर्थिक रूप से हो या व्यापारिक क्षेत्र के रूप में हो लेकिन विश्व के हर एक देश में भारत की गौरव बढ़ा हैं, और इसका श्रेय देश के प्रतिनिधित्तव करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है जो संपूर्ण ऊर्जा के साथ भारत के ऐतिहासिक ताकत को दिखा कर भारत को ताकतवर देश के श्रेणि में ला दिया है और शांति का पाठ संपूर्ण विश्व को पढ़ा रहा है साथ में भारत की सैन्य ताकत के विस्तार आधुनिकता की ओर ले जाने में भारत के सैन्य बलों को सक्षम बना रहे है नया नया आधुनिक अस्त्र सस्त्र देकर देश के तीनों सैन्य बलों को मजबूत कर कुछ दिनों पहले के घटना को आप हम सभी देशवासियों ने देखा है भारत की ताकत जो लड़ाकू विमान पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान के भूमि से जीवित व सुरक्षित भारत लाया गया इस दृश्य को राजनीतिक काले चश्मा पहनकर ना देखे तो बेहतर होगा क्योकि यह भारत की सम्मान की बात है आजके भारत और पहले की भारत की तुलना हम भारतीयो को पूर्ण ईमानदारी के साथ जरूर करनी चाहिए, ताकि देश का स्वरूप को विकास की ओर ले जाने के बारे में जरूर सोचना चाहिए।

आज देश में महंगाई बढ़ी है मै मानता हूँ, लेकिन आज मेहनताना में भी तो बढ़ोत्तरी हुई है इसको क्यों नहीं विचार करते देशवासी हर एक महंगाई या बेरोजगारी को सोच कर देखिये पहले और आज के भारत में क्या अंतर आया है, पहले की सड़क पहले की सरकार की विकास व गुणवत्ता पर भी ध्यान देना चाहिए देशवासीयो को पहले की सरकार में देश में हो रहे भ्रष्टाचार व घोटाले को याद करे और आज के भारत को याद करे आये दिन पहले की सरकार में देश के बहुत से शहरों के अंदर बम धमाके हुआ करता था और देश के बहुत से परिवारों की आशियाना उजड़ जाते थे, चाहे वह देश के कोई भी धर्म के लोग हो लेकिन नुकसान होता था जान माल की। पहले देश के अंदर जो भी घटना होता था वह या तो पाकिस्तान से होता था या देश के ही लोग शामिल होता था जो आज बिल्कुल थम सा गया है, हिंदू/मुस्लिम झगड़ा लड़ाई आये दिन हुआ करता था जो आज ना के बराबर हो गया है, पहले भारतीय जेल में जितना मुस्लिम धर्म के लोगों से भरा हुआ था वही आज भारतीय मुसलमानो की जेल जाना कम हो गया है और आज भारत के मुसलमान अपने आर्थिक व शैक्षणिक विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। भारत में आज आतंकवादी व नक्सलवादी की बढ़ोत्तरी में कमी आई है। 

आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के माध्यम से देश के युवा पीढ़ी को नया दिशा मिल रही है वही आवास योजना के तहत देश के अल्पसंयखो को ज्यादा लाभ मिला है सर्वे के अनुसार वही आज गुंडा गर्दी करने वाले लोगों को जेल का दरवाजा दिखाया खासकर बीजेपी शाषित प्रदेश में जैसे उत्तर प्रदेश में मुसलमान परिवार को हर एक सरकारी योजनाओ की लाभ सीएम योगी आदित्यनाथ जी दे रहे हैं बिना भेद भाव के हमन खुद लाभावनवित परिवार के घरों में जाकर पूछे तो सब बढ़िया है योगी महाराज के राज में बाबू बोला तो हम और गहराई से जाँच पड़ताल किए और सवाल हमने और पूछ लिया बीजेपी के राज में आप मुस्लिम परिवार खतरे या डर के तो नहीं जी रहे हो तो वहाँ के मुस्लिम परिवारों ने कहा सीएम योगी जी हम लोगों को आवास दिया गैस चूल्हा व सिलेंडर दिया साथ में राशन भी दे रहा है हमारे सीएम योगी जी सब मौज ही मौज है हा डरे वो जो गुंडा है चोर बदमाश है हम तो नेक सीधे सादे लोग हैं बाबू तो डर किस बात की यू ही विपक्षी दलों के नेताओं ने हिंदू/मुस्लिम का हौव्वा उड़ा रहे हैं लेकिन हम तो बहुत खुश है बीजेपी सीएम योगी राज में अब इसे कैसे नाकार दोगे की बीजेपी व पीएम नरेंद्र मोदी सरकार से देश के लोकतंत्र खतरे मे है। 

बहुत से बातो को ध्यान देना चाहिए देश के लोकतंत्र व देश के सभी धर्मो के लोगों को की हमें कैसा भारत व कैसा प्रदेश चाहिए तब अपना कीमती वोट देश के नेताओं को देनी चाहिए चाहे वह किसी भी दल से हो लेकिन देश प्रदेश में देश के लोगों को मजबूत सरकार बनानी चाहिए ताकि भारत के लोकतंत्र व भारत की मजबूती बना रहे देश दुनिया के लिए क्योकि हम लोकतंत्र ही मजबूत करते है अपने भारत भूमि को और देश को मजबूत सरकार देते है पूर्ण बहुमत से तभी तो देश विदेश में भारत का सम्मान बढ़ता है। जैसे खिचड़ी भात आप रोज नहीं खा सकते वैसा ही देश में खिचड़ी सरकार नही बनानी चाहिए। 

अब देखो 2024 के लोकसभा चुनाव में आज देश मे अनेक विपक्षी दलों की नेताओं की एकजुटता हुई हैं जो बीजेपी व पीएम मोदी को देश के राजसत्ता से हटाना चाहते हैं, अब देखते हैं देश के लोगों को कौन से फार्मूला से ये विपक्षी दलों के नेता अपनी ओर आकृष्ट करते है, लालच बुरी बला है जो लेने में बहुत अच्छा लगता है पर आने वाले समय काल में चुकाना बड़ा ही मुश्किल होता है, और इसी नीति के कारण आज पाकिस्तान, बंगलादेश और श्रीलंका गरीबी झेल रहे हैं और विदेशी कर्ज में डूबा है आटा दाल व अन्य घरेलू उत्पाद के कीमतों में आसमान छु रही हैं, वैसा भारत हमें नहीं चाहिए तो मजबूत सरकार बनाओ व मुफ्त में देने वाले राजनीतिक नेताओं से दूर रहना चाहिए भारत के लोगों को। भारत का विकास तो विश्व का विकास संभव है।