WhatsApp Update : वॉट्सऐप में हुआ कई बदलाव DP, लास्ट सीन से लेकर एन्क्रिप्शन तक मेंमिल रहे गजब के फीचर्स...जाने क्या है नया अपडेट....

WhatsApp Update: There have been many changes in WhatsApp, from DP, Last Seen to Encryption, amazing features are available ... know what is the new update .... WhatsApp Update : वॉट्सऐप में हुआ कई बदलाव DP, लास्ट सीन से लेकर एन्क्रिप्शन तक मेंमिल रहे गजब के फीचर्स...जाने क्या है नया अपडेट....

WhatsApp Update : वॉट्सऐप में हुआ कई बदलाव DP, लास्ट सीन से लेकर एन्क्रिप्शन तक मेंमिल रहे गजब के फीचर्स...जाने क्या है नया अपडेट....
WhatsApp Update : वॉट्सऐप में हुआ कई बदलाव DP, लास्ट सीन से लेकर एन्क्रिप्शन तक मेंमिल रहे गजब के फीचर्स...जाने क्या है नया अपडेट....

WhatsApp Update :

 

आजकल प्राइवेसी से जुड़े कई ऐसे फीचर्स ऐप पर आए हैं. इन फीचर्स का लोगों को लंबे वक्त से इतंजार था. इसकी वजह दूसरे इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर इन फीचर्स का होना था. खैर वॉट्सऐप पर अब आपको कई नए प्राइवेसी फीचर्स मिल रहे हैं.(WhatsApp Update) 

जिसे चाहेंगे उसे ही दिखेगी WhatsApp DP, लास्ट सीन और स्टेटस :

इससे पहले यूजर्स को WhatsApp DP, लास्ट सीन और स्टेटस के तीन ऑप्शन मिलते हैं. ऐप पर everyone, all your contacts या nobody का ऑप्शन था. अब आपको इसमें एक नया विकल्प मिलेगा.

यूजर्स के लिए ऐप ने चौथा ऑप्शन ‘My contacts except…’ जोड़ दिया है. इस ऑप्शन की मदद से आप कॉन्टैक्ट लिस्ट में जिन लोगों को चाहेंगे में उन्हें डीपी, लास्ट सीन और स्टेटस देखने से रोक सकते हैं. (WhatsApp Update) 

लास्ट सीन में बड़ा अपडेट :

पिछले साल के अंत यानी दिसंबर 2021 में WhatsApp ने नया प्राइवेसी अपडेट जोड़ा था. यह अपडेट लास्ट सीन को लेकर था. नए अपडेट में बाद यूजर्स का लास्ट सीन ऐसे किसी यूजर को नजर नहीं आएगा, जिससे उसने कभी चैट नहीं की हो.

यानी आपने लास्ट सीन भले ही ऑन रखा हो, लेकिन अगर किसी यूजर से चैट नहीं की है, तो वह आपका लास्ट सीन नहीं देख पाएगा. यह फीचर यूजर्स पर चुपके से नजर रखने वालों से उन्हें बचाता है. (WhatsApp Update) 

डिसअपीयरिंग मैसेज :

साल 2021 में ही ऐप पर डिसअपीयरिंग मैसेज का फीचर जुड़ा है. इस फीचर की मदद से आप किसी मैसेज को डिसअपीयरिंग सेटिंग के साथ भेज सकते हैं. इसकी वजह से आपके भेजे मैसेज 24 घंटे, 7 दिन या फिर 90 दिनों में ऑटोमेटिक डिलिट हो जाएंगे. यूजर्स को इस फीचर के लिए टाइम सेट करना होगा. (WhatsApp Update) 

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन :

साल 2016 में WhatsApp पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन फीचर आया. इस फीचर की वजह से आपके भेजे मैसेज का एक्सेस सिर्फ सेंडर को ही होगा. (WhatsApp Update)