WhatsApp Tricks : WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब एक नंबर से चार फ़ोन में चलेगा व्हाट्सप्प, यहाँ जाने कैसे, इन स्टेप्स को को करें फॉलो...

WhatsApp Tricks: Good news for WhatsApp users! Now WhatsApp will run on four phones from one number, here's how to know, follow these steps... WhatsApp Tricks : WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब एक नंबर से चार फ़ोन में चलेगा व्हाट्सप्प, यहाँ जाने कैसे, इन स्टेप्स को को करें फॉलो...

WhatsApp Tricks : WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब एक नंबर से चार फ़ोन में चलेगा व्हाट्सप्प, यहाँ जाने कैसे, इन स्टेप्स को को करें फॉलो...
WhatsApp Tricks : WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब एक नंबर से चार फ़ोन में चलेगा व्हाट्सप्प, यहाँ जाने कैसे, इन स्टेप्स को को करें फॉलो...

WhatsApp Tricks :

 

नया भारत डेस्क : WhatsApp अपने यूजर्स के लिए कई जबरदस्त फीचर लॉन्च करते रहते है. अब यूजर्स वॉट्सऐप एक ही अकाउंट को चार अलग-अलग स्मार्टफोन्स में एक ही समय पर इस्तेमाल कर पाएंगे. इस फीचर की घोषणा कंपनी की सीईओ मार्क जकरबर्ग ने खुद की है. इस फीचर की मांग पिछले काफी समय से हो रही थी. आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका. (WhatsApp Tricks)

आपको बता दें कि ये फीचर पहले से ही उपलब्ध था. इसे मल्टी-डिवाइस नाम से पेश किया गया था. हालांकि, इसमें अब तक यूजर्स को प्राइमरी फोन के साथ ब्राउजर, फोन और PC में ही अकाउंट को एक्सेस करने का ऑप्शन दिया जा रहा था. (WhatsApp Tricks)

क्या है WhatsApp का नया फीचर?

मार्क ने बताया, ‘आज से आप एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को चार फोन्स तक में लॉगइन कर सकते हैं.’ कंपनी की मानें तो वॉट्सऐप का नया फीचर कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा. यूजर्स को वॉट्सऐप के इस फीचर का लंबे वक्त से इंतजार था. कुछ दिनों पहले ही इस फीचर को WhatsApp Beta यूजर्स के लिए रिलीज किया गया था. (WhatsApp Tricks)

यानी आप कई डिवाइस में अपने अकाउंट को यूज भी कर सकेंगे और एन्क्रिप्शन भी बना रहेगा. वैसे तो कंपनी इस फीचर को साल 2021 से ही WhatsApp Beta पर टेस्ट कर रही थी. कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने इस फीचर को सभी बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया था. (WhatsApp Tricks)

कैसे काम करेगा ये फीचर?

इस फीचर को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले सेकेंडरी फोन में वॉट्सऐप इंस्टॉल करना होगा.

वॉट्सऐप ओपन करने पर आपको ऊपर दिख रहे हैमबर्गर मेन्यू पर क्लिक करना होगा. यहां आपको Link to Existing Account का ऑप्शन मिलेगा. (WhatsApp Tricks)

इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक QR Code आ जाएगा. अब आपको अपने प्राइमरी फोन में वॉट्सऐप ओपन करना होगा और लिंक डिवाइसेस के ऑप्शन पर जाना होगा. (WhatsApp Tricks)