WhatsApp Chat Backup: WhatsApp से डिलीट हो गई है चैट, तो परेशान न हो, इस सिंपल प्रोसेस से आ जाएगी वापस, जानिए कैसे?
WhatsApp Chat Backup: Chat has been deleted from WhatsApp, so don't worry, it will come back from this simple account, know how? WhatsApp Chat Backup: WhatsApp से डिलीट हो गई है चैट, तो परेशान न हो, इस सिंपल प्रोसेस से आ जाएगी वापस, जानिए कैसे?




WhatsApp Chat Backup :
नया भारत डेस्क : इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp पर कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि यूजर्स के लिए बेहद ही उपयोगी हैं और चैट को रोचक बनाते हैं. अगर आप अपने सभी व्हाट्सएप चैट बैकअप को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित रखना चाहते हैं तो नीचे बताए जा रहे स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
दुनिया भर में व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने वाले काफी यूजर्स हैं। इसके बारे में सभी जानते हैं कि प्लेटफॉर्म पर सभी कन्वर्सेशन एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित हैं। इसके जरिए न सिर्फ हैकर्स के लिए यूजर्स की बातचीत पर नजर रखना असंभव बनाता है बल्कि ये कंपनी को स्नूपिंग से भी बचाता है। (WhatsApp Chat Backup)
सीधे शब्दों में कहें तो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ये सुनिश्चित करता है कि व्हाट्सएप पर सभी चैट कवर सभी के लिए यहां तक कि व्हाट्सएप तक भी पहुंच से बाहर हैं। हालांकि, एक लूप होल मौजूद था जो हैकर्स को यूजर्स की चैट- चैट बैकअप तक पहुंच प्राप्त करने की अनुमति दे सकता था। (WhatsApp Chat Backup)
Android यूजर्स के लिए WhatsApp चैट बैकअप Google ड्राइव पर स्टोर किए जाते हैं जबकि Apple यूजर्स के लिए ये जानकारी iCloud पर स्टोर की जाती है। यूजर इन बैकअप फाइलों का यूज अपनी चैट को रिस्टोर करने के लिए कर सकते हैं। ऐसे में गलती हट जाने वाली चैट भी वापस लाई जा सकती है। (WhatsApp Chat Backup)
लंबे समय तक ये चैट बैकअप क्लाउड पर असुरक्षित बने रहे, जब तक कि कंपनी ने उसी सुरक्षा का विस्तार करने का फैसला नहीं किया जिसका यूज वो गूगल ड्राइव और आईक्लाउड पर चैट बैकअप के लिए अपने प्लेटफॉर्म पर चैट को सुरक्षित करने के लिए करती है। (WhatsApp Chat Backup)
अगर आप अपने सभी व्हाट्सएप चैट बैकअप को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षित रखना चाहते हैं तो नीचे बताए जा रहे स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
How to encrypt and save WhatsApp chat backup on Google Drive
अपने Android स्मार्टफोन पर WhatsApp खोलें।
मेनू के टॉप पर स्थित तीन बिंदुओं पर टैप करें।
नीचे स्क्रॉल करें और सेटिंग विकल्प पर टैप करें।
अब चैट बटन पर टैप करें और फिर चैट बैकअप विकल्प पर टैप करें।
अगला, ‘एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप’ विकल्प पर टैप करें।
स्क्रीन के नीचे टर्न ऑन बटन पर टैप करें।
अब व्हाट्सएप आपसे 64 डिजिट की क्रिएट करने के लिए कहेगा। ऐसा करने के लिए, स्क्रीन के नीचे क्रिएट बटन पर टैप करें. (WhatsApp Chat Backup)