वार्ड नम्बर 02 मे आंगनवाड़ी केंद्र -कमारपारा लिखमा मे वजन उत्सव मनाया गया...




Nagri
दिनांक 15-07-2021 को कमारपारा लिखमा आंगनवाड़ी मे वजन उत्सव मनाया गया जहाँ 0 से 5 साल के बच्चों का वजन, ऊचाई एवं किशोरी बालिकाओं का वजन, ऊचाई एवं हीमोग्लोबिन का जाँच किया गया तथा कुपोषण के बारे मे विस्तार से जानकारी दिया गया. आज के कार्यक्रम मे सुपरवाइजर चेंमीन साहू, लिखमा सरपंच सोनराज वट्टी, पंच प्रह्लाद नागवंशी, भुनेश्वरी कुंजाम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, उमेश्वरी घृतलहरे, कौशिल्या ध्रुव,, दामनी नागवंशी, अनुराधा नागवंशी, बिमलेश्वरी घृतलहरे, मितानिन M . T. मनोज यादव, तथा सावस्थ विभाग से R. H. O कृष्णा ध्रुव, लता यादव और पालकगढ एवं मोहल्ले वासी उपस्थित थे l