CG- ठंड अलर्ट: गिरेगा तापमान, बढ़ रही है ठंड, इन राज्यों में होगी बारिश, देखें कहां कैसा रहेगा हाल....

Chhattisgarh News, weather Update, Cold Alert रायपुर. छत्तीसगढ़ में उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा रही है. इसके कारण प्रदेश में 27 नवम्बर को मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है तथा न्युनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की सम्भावना नहीं है. लेकिन न्युनतम तापमान में गिरावट का दौर लगातार जारी रहने की सम्भावना है. बस्तर संभाग में भी 2-3 डिग्री सेल्सियस के आसपास गिरावट संभावित है. देश के विभिन्न राज्यों में बढ़ती ठंड के बीच कोहरा छाने लगा है. 

CG- ठंड अलर्ट: गिरेगा तापमान, बढ़ रही है ठंड, इन राज्यों में होगी बारिश, देखें कहां कैसा रहेगा हाल....
CG- ठंड अलर्ट: गिरेगा तापमान, बढ़ रही है ठंड, इन राज्यों में होगी बारिश, देखें कहां कैसा रहेगा हाल....

Chhattisgarh News, weather Update, Cold Alert

 

रायपुर. छत्तीसगढ़ में उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा रही है. इसके कारण प्रदेश में 27 नवम्बर को मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है तथा न्युनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की सम्भावना नहीं है. लेकिन न्युनतम तापमान में गिरावट का दौर लगातार जारी रहने की सम्भावना है. बस्तर संभाग में भी 2-3 डिग्री सेल्सियस के आसपास गिरावट संभावित है. देश के विभिन्न राज्यों में बढ़ती ठंड के बीच कोहरा छाने लगा है. 

 

कश्मीर में कई शहरों में पारा शून्य से नीचे चला गया है. राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर जारी रहने का अनुमान है. उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा से आ रही ठंडी हवा से उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के बड़े हिस्से में ठंड चमक गई है. मौसम में बदलाव के बीच राजधानी दिल्ली पहाड़ों की रानी मसूरी समेत अन्य ठंडे इलाकों से भी सर्द रही. राजस्थान के 10 शहरों में सबसे अधिक ठंड का प्रभाव देखने को मिला है. कोहरे और ओस ने भी लोगों की परेशानी में इजाफा कर दिया है. 

 

तापमान में ये गिरावट आगे एक-दो दिन और जारी रह सकती है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इन दिनों पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर बन रहा है. ऐसे में बर्फबारी का दौर थमने के बाद दिल्ली-एनसीआर में पहाड़ी दिशा से आने वाली सर्द हवाएं ठिठुरन बढ़ाएंगी. विशेषज्ञों का कहना है कि सप्ताह के अंत तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तेजी से कमी आने की संभावना है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

 

अगले 4 से 5 दिनों तक दक्षिण के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से उत्तर के मैदानी इलाकों में ठंड बढ गई है. अंडमान के आस-पास एक सर्कल बना हुआ है. सर्कल की वजह से दक्षिण के राज्यों में अगले 4 से 5 दिनों तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अंडमान और निकोबार, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.