*कृषि विस्तार अधिकारी के खिलाफ़ ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने खोला मोर्चा , कलेक्टर से की शिकायत , मनमानी करने का लगाया आरोप....*
संदीप दुबे




संदीप दुबे -
सूरजपुर- बीते दिनों कृषि विभाग के द्वारा धान व मूंग बीज का वितरण विकासखण्ड भैयाथान अंर्तगत ग्राम पंचायत धरतीपारा में पंचायत भवन के समीप किया गया था। जिसमे कुछ कृषक व जनप्रतिनिधियों से कृषि विस्तार अधिकारी जितेंद्र झा के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया, जिससे नाराज कृषक व जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को पत्र सौंपा है।
मिली जानकारी के अनुसार धरतीपारा में बीज वितरण के बाद कृषकों ने बीज न मिलने की शिकायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से की तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों द्वारा कृषि विस्तार अधिकारी पूछा गया तो वे भड़क गए और उन्होंने कहा कि मैं किसी को भी बीज वितरण करूं, यह मेरी मर्जी है जिससे खफा होकर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने कृषि विस्तार अधिकारी का शिकायत किया है और गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है शासन के निर्देश को दरकिनार करते हुए स्वयं की मनमानी से बचे हुए बीज को बाजारों में बेचा जाता है साथ ही हमेशा नशे की हालत में धुत रहते हैं जिसके कारण आए दिन ग्रामीणों से विवाद की स्थिति निर्मित होती है। ग्रामीण व जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से तत्काल उचित कार्यवाही की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से उपस्थित जनपद सदस्य रागिनी प्रजापति, धरतीपारा सरपंच महोदया सिंह, केनापारा सरपंच गीता सिंह, बरौल सरपंच मुनेश्वरी सिंह, उपसरपंच शिवलाल प्रजापति, सन्तलाल प्रजापति, रामप्रताप प्रजापति, सुखन राम, कमलेश यादव, राजलाल प्रजापति, सरवन सिंह, भोला मानिकपुरी, अनिल प्रजापति, दिलीप राजवाडे, शिवचंद, पन्ने लाल, रामकुमार प्रजापति, अमरीका प्रजापति, जीतन, बाल साय, प्रेम, नरेश, शिव, कृष्ण व अन्य उपस्थित थे।