CG- शातिर ठग दंपती गिरफ्तार: भरोसा लूटता है यह दंपती.... बीमारी का बहाना बनाकर मकान मालिक से लाखों के गहने लेकर भागा.... दूसरे शिकार को फंसाते पुलिस ने पकड़ा.... पढ़िए इस ठग दंपती की हैरान करने वाली कहानी......




...
कवर्धा 1 फ़रवरी 2022। शातिर ठग दम्पती को गिरफ्तार किया गया है। ️दोस्ती बढ़ा भरोसा जीत लाखो के जेवरात ठग कर फरार हो गए थे। ठगी किये सोने चांदी के जेवरात बरामद किया गया है। आरोपीयो को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपीगण जोगासन बाई उम्र 34 साल और कृष्ण कुमार उर्फ गोविंद कुमार उम्र 36 साल एक मकान मे किराये से रहने के बहाने आये थे। कुछ दिन उनके मकान मे रहे और इसी दौरान आरोपीगण मकान मालिक से मीठी मीठी बाते करके भरोसा जीत लिये और अपने प्लान के मुताबिक आरोपीगणो द्वारा मकान मालिक को तबीयत खराब होने का बहाना बनाया।
जमीन बेचकर रकम वापस देने का झासा देकर मकान मालिक से लगभग ढेड तोला सोने का हार, एवं लगभग साढे आठ ग्राम सोने का झुमका, चांदी का पायल लगभग 17 तोला , चांदी का करधन लगभग 25 तोला ,मशरूका किमती 150000 तथा नगद रकम 53000 रूपये कुल जुमला लगभग 203000 (दो लाख तीन हजार )रूपये को ठगी कर ले जाने कि शिकायत पर थाना स0 लोहारा मे अपराध क्रमांक 34/22 धारा 420,34 भादवि0 का अपराध कायम कर मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन मे टीम गठित कर अपराध कायमी के चंद घंटो मे विशेष अभियान चलाया गया।
ग्राम छोटुपारा मे नये शिकार के तलास मे घुमते आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से प्रार्थी के सोने चांदी के जेवरात बरामद कर अभियुक्त गणो को ज्युडिसयल रिमांड पर भेजा गया। आरोपीयो द्वारा बडे ही शातिराना ढंग से पहले दोस्ती बढा कर परिवार का भरोसा जीतते है फिर किसी भी बहाने से सोने चांदी एंव नगदी रकम लेकर फरार हो जाते है अन्य स्थानों जिलो मे भी इनके द्वारा इसी तरह से ठगी करने की बात सामने आई है जिसके संबंध मे जानकारी जुटाई जा रही है ,थाना लोहारा की त्वरित कार्यवाही से जंहा आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली। वहीं अन्य कई परिवार ठगी से बच गए।