Unique wedding: स्ट्रेचर पर दूल्हा.... दूल्हे के पैर में हुआ फ्रैक्चर.... दुल्हन लेने एम्बुलेंस में आया.... टूटे पैरों के साथ स्ट्रेचर पर पहुंचा मंडप.... दूल्हे के जज्बे को देख लोग हुए भावुक.....
Unique wedding Marriage ceremony The groom came to marry in an ambulance




...
Unique wedding in Udaipur: एक दूल्हे का पांच दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था। दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेने के लिये एम्बुलेंस से आया। बाद में स्ट्रेचर के सहारे मंडप तक पहुंचा। दूल्हे ने अपनी तमाम परेशानियों को दरकिनार कर तय तिथि पर ही शादी करने का फैसला किया। दूल्हे ने विपरीत परिस्थितियों में भी जीवनसंगिनी का जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करते हुये सात फेरे लिये। दूल्हे के इस जज्बे को देखते हुये शादी समारोह में मौजूद लोग भावुक हो गये। अनूठा नजारा उदयपुर में सिंधी समाज के सामूहिक विवाह समारोह में देखने को मिला। उदयपुर में सिंधी समाज ने 25वां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया था।
इस विवाह समारोह में शादी करने के लिये उदयपुर के कोठीबाग में रहने वाले राहुल कटारिया समारोह स्थल पर एम्बुलेंस से पहुंचे। राहुल का शादी से पांच दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था। इस एक्सीडेंट में राहुल का एक पैर फ्रैक्चर हो गया था। बीते शुक्रवार को ही राहुल का अहमदाबाद में आपरेशन हुआ था। इलाज के दौरान राहुल के पैर में रॉड डाली गई थी। लिहाजा वह चल नहीं सकता था। राहुल ने दोस्तों की मदद से सात फेरे ले लिये। राहुल का मानना है कि जिंदगी में कोई भी परेशानी आये वह अपने दाम्पत्य जीवन में इसी तरह से रिश्ते निभाते रहेंगे।
राहुल में रिश्ता निभाने का जज्बा कुछ इस कदर था कि वह घायल अवस्था में ही विवाह की रस्में अदा करने पहुंच गया। इसलिये शादी करने के लिये एम्बुलेंस से विवाह समारोह में पहुंचा। एम्बुलेंस से लाने के बाद दूल्हे को स्ट्रेचर पर मंडम में ले जाया गया। स्ट्रेचर पर ही दूल्हे को तैयार किया गया। इस दौरान राहुल के परिवार और समाज के साथ दुल्हन ने भी उसका हौसला बढ़ाया। दुल्हन रितिका नथानी का कहना है कि वह अपने पति के जज्बे से काफी प्रभावित हुई हैं।