Vastu Tips : घर में लगाएं ये पौधे, नहीं होगी धन की कमी, इसे लगाने के हैं और भी कई फायदे, इस दिशा में लगाने से चमक जाएगी किस्मत...
Vastu Tips: This plant collapsed in the house, there will be no shortage of money, there are many other benefits of planting, luck will shine by planting in this direction... Vastu Tips : घर में लगाएं ये पौधे, नहीं होगी धन की कमी, इसे लगाने के हैं और भी कई फायदे, इस दिशा में लगाने से चमक जाएगी किस्मत...




Benefits Of Morpankhi Plants :
नया भारत डेस्क : वास्तु शास्त्र के अनुसार पेड़ पौधे केवल हवा और घर की सजावट के लिए ही नहीं होते, बल्कि घर में इन्हें लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है। वास्तु शास्त्र में एक ऐसे ही पौधे के बारे में बताया गया है जिसे लगाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।
हर इंसान की ख्वाहिश होती है कि उसके जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी न हो। इसके लिए कुछ लोग दिन रात मेहनत भी करते हैं, लेकिन अमीर बनने के लिए मेहनत के साथ ही किस्मत का साथ देना भी बेहद जरूरी होता है। कुछ लोग कड़ी मेहनत करने के बाद भी असफल रहते हैं। हालांकि शास्त्रों में कुछ उपाय भी बताए गए हैं, जिसके जरिए आपकी किस्मत बदल सकती है। वास्तु शास्त्र में कुछ विशेष पेड़-पौधों का जिक्र मिलता है, जिन्हें घर में लगाने से बरकत होती है। आज हम आपको ऐसे ही एक पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा और लक्ष्मी का वास रहेगा। इस पौधे का नाम मोरपंखी है। यूं तो लोग घर की शोभा बढ़ाने के लिए इस पौधे को लगाते हैं, लेकिन कम लोग ही जानते हैं कि इस पौधे को लगाने से जीवन में खुशियां बनी रहती हैं। साथ ही कभी भी पैसों की तंगी नहीं आती है। आइए जानते हैं इस पौधे के बारे में खास बातें… (Vastu Tips)
कई जगहों पर इसे विद्या का पौधा भी कहा जाता है। यही वजह कि बचपन में अक्सर लोग अपनी किताब में भी इसे रखते थे, ताकि पढ़ाई में मन लगा रहे। मान्यता है कि मोर पंखी का पौधा घर में लगाने से घर के सदस्यों की बुद्धि तेज होती है।
मोरपंखी का पौधे लगाने के फायदे :
1.वास्तु के अनुसार जब भी आप अपने घर में मोरपंखी का पौधा लगाएं, तो इसे अकेले न लगाकर हमेशा जोड़े में लगाएं। इससे पति-पत्नी का रिश्ता सही रहता है। हमेशा दोनों लोगों में प्यार बना रहता है। साथ ही घर के अंदर कभी भी नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है।
2.कई बार मोरपंखी का पौधा सूखने लगता है। ऐसा शुभ नहीं होता है। इसलिए जब पौधे सूखने लगें तो उसे हटाकर तुरंत दूसरा मोरपंखी पौधा लगाएं। इस पौधे में नियमित रूप से जल देते रहें।
3.यदि परिवार में आपसी कलह की वजह से अशांति बनी रहती है, तो मोरपंखी का पौधा लगाने से छोटी-छोटी बातों पर होने वाले तनाव खत्म हो जाते हैं। ध्यान रखें जहां भी ये पौधा लगाएं वहां पर हल्की-हल्की धूप आती हो। इससे पौधे का विकास होता रहेगा।
4.मोरपंखी के पौधे को भूलकर भी दक्षिण दिशा में ना रखें। इसे हमेशा पूर्व दिशा में लगाएं। इससे आपको घर में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। साथ ही परिवार में हमेशा खुशी बनी रहेगी।
5.वास्तु शास्त्र के मुताबिक मोर पंखी का पौधा लगाने से घर में बरकत आती है। सकारात्मकता के साथ ही घर में धन की कमी नहीं होती। आय के रास्ते खुलते हैं। यानी इस पौधे की बदौलत घर में सुख समृद्धि का आगमन होता है। (Vastu Tips)
मोरपंखी का पौधा कैसे लगाएं :
मोरपंखी का पौधा लगाना बहुत ही आसान है। आप इसे पौधे की कटिंग या फिर बीज की सहायता से आसानी से लगा सकती हैं। पौधे को लगाने के लिए सबसे पहले आप मध्यम या बड़ा आकार का अपनी इच्छानुसार गमला लें। इस गमले को आप अच्छी तरह से धो लें और फिर धूप में सुखाने के लिए रख दें। ताकि गमले में मौजूद सभी कण आसानी से निकल जाएं। (Vastu Tips)
मोरपंखी का पौधा लगाने के लिए सामग्री :
मोरपंखी का पौधा लगाने से पहले आपको कुछ चीजों या फिर सामान की ज़रूरत पड़ेगी जैसे- गलमा, बीज आदि। आप इन सामान को बाजार से आसानी से खरीद सकते हैं इसलिए हम आपके साथ कुछ सामान के नाम साझा कर रहे हैं, जो आपके पौधे लगाने में काम आ सकते हैं। (Vastu Tips)
आवश्यक सामग्री :
- गमला
- मिट्टी
- पौधे की कटिंग या बीज
- खाद
- पानी
मोरपंखी का पौधा को बढ़ने में लगता है समय :
पौधे की ग्रोथ होने में काफी टाइम लगता है, तो आप थोड़ा सब्र करें और इसकी नियमित रूप से देखभाल करें। इसके अलावा, अगर आपको पौधे की कटिंग नहीं मिल रही है, तो आप नर्सरी से भी पौधा खरीदकर ला सकती हैं। (Vastu Tips)
मोरपंखी का पौधा लगाने का सही तरीका :
- मोरपंखी का पौधा लगाना बहुत ही आसान है। आप इसे पौधे की कटिंग या फिर बीज की सहायता से आसानी से लगा सकती हैं। पौधे को लगाने के लिए सबसे पहले आप मध्यम या बड़ा आकार का अपनी इच्छानुसार गमला लें।
- इस गमले को आप अच्छी तरह से धो लें और फिर धूप में सुखाने के लिए रख दें। ताकि गमले में मौजूद सभी कण आसानी से निकल जाएं।
- कटिंग या बीज को लगाने के बाद आप पौधे में उचित मात्रा में पानी डाल दें। आप अधिक मात्रा में पौधे में अच्छी तरह से पानी डालें। क्योंकि शुरुआत में मिट्टी सुखी होती है।
- बस आपका मोरपंखी का पौधा पूरी तरह से तैयार है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कल ही यह पौधा बड़ा हो जाएगा।
- अब दूसरी तरफ आपको पौधा लगाने के लिए मिट्टी तैयार करनी है। इसके लिए आप 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद या गोबर से बनी खाद) लें और दोनों को बराबर मात्रा में अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- अब इस तैयार मिट्टी को गमले डाल दें। लेकिन मिट्टी को आप गमले में डालने से पहले इसमें मिट्टी और खाद को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- पॉटिंग को गमले में डालने के बाद इसमें बीज या फिर कटिंग को लगा दें। कटिंग लेते समय आप पौधे की जड़ों का ही चुनाव करें।(Vastu Tips)