UPSC Civil Services Result 2020: छोटे शहरों का कमाल.... छतीसगढ़ के आकाश श्रीमाल को UPSC में 94 रैंक.... बन सकते हैं आईएएस.... सूरजपुर के अजेश को मिला 254 रैंक.... वहीं इन दो को......




रायपुर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2020 में हुई सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 761 अभ्यर्थियों पास हुए हैं। शुभम कुमार ने परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है। जारी हुए परिणामो में अब तक कि जानकारी में छतीसगढ़ से चार लोगों के चयनित होने की जानकारी है। जिसमे कवर्धा के आकाश श्रीमाल को 94 रैंक, सूरजपुर के अजेश सिंग सेंगर को 254 रैंक तथा लेनिन वत्सल टोप्पो को 381 रैंक आया है।
हाल ही में छतीसगढ़ पीएससी 2019 में टॉप 10 में 9 वॉ स्थान लाने वाले आकाश कुमार शुक्ला को 427 वा रैंक मिला हैं। सामान्य वर्ग के 263 उम्मीदवारों को सिविल सेवा परीक्षा में सफलता मिली है। आर्थिक रूप से पिछड़े 86 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास कर ली है। अन्य पिछड़ा वर्ग के 229, अनुसूचित जाति के 122 और अनुसूचित जनजाति के 61 उम्मीदवार सिविल सेवा की परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं।
180 उम्मीदवारों को आईएएस में नियुक्ति मिलेगी, जबकि 36 को आईएफएस में, 200 को आईपीएस में, 302 को सेंट्रल सर्विसेज ग्रेड ए में और 118 को ग्रेड बी में नियुक्ति दी जायेगी। कुल 180 आईएएस अफसरों में 72 सामान्य वर्ग से होंगे, जबकि आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग से 18, ओबीसी के 49, एससी के 28 और एसटी वर्ग से 13 आईएएस अधिकारी चुने गये हैं। आईएफएस अधिकारियों की बात करें, तो 15 सामान्य वर्ग से हैं, जबकि 3 ईडब्ल्यूएस, 10 ओबीसी, 5 एससी और 3 एसटी वर्ग से. 200 आईपीएस में सबसे ज्यादा 80 सामान्य वर्ग से हैं. 20 ईडब्ल्यूएस, 55 ओबीसी, 30 एससी और 15 एसटी श्रेणी के उम्मीदवार चयनित हुए हैं।
19 साल बाद फिर बिहार से निकला यूपीएससी का टॉपर
बिहार के कटिहार के रहने वाले शुभम कुमार ने संघ लोक सेवा आोयग (यूपीएससी) की सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में टॉप रैंक हासिल किया है। इससे पहले बिहार के आलोक रंजन झा ने वर्ष 2001 में यूपीएससी में टॉप किया था। जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। यूपीएससी टॉपर शुभम कटिहार जिले के कदवा प्रखंड के कुम्हरी गांव के रहने वाले हैं।
कदवा से पूर्णिया के विद्या विहार स्कूल और बाद में आईआईटी कंपीट कर पुणे में उन्होंने आईएएस की तैयारी की। उनके पिता देवानंद सिंह पूर्णिया में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक हैं। पिछले वर्ष भी शुभम ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, लेकिन उन्हें 290 रैंक मिली थी। इससे वह संतुष्ट नहीं हुए और दोबारा परीक्षा में शामिल होकर सर्वोच्च स्थान हासिल कर बिहार का नाम देश भर में रोशन किया।
इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
स्टेप 4: इसमें अपना रोल नंबर और नाम सर्च करें.
स्टेप 5: अगर आपका रोल नंबर और नाम इसमें है, तो आप पास हो गए हैं.
स्टेप 6: आप इस पीडीएफ को डाउनलोड बटन पर क्लिक कर सेव कर सकते हैं.