बस्तर बेटा नवनीत चांद के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कलचा एवं मांझीगुड़ा में लगा जनता कांग्रेस एवं मुक्तिमोर्चा का जनचौपाल




बस्तर बेटा नवनीत चांद के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कलचा एवं मांझीगुड़ा में लगा जनता कांग्रेस एवं मुक्तिमोर्चा का जनचौपाल
नजदीक है। स्टील प्लांट,फिर भी गांव में बेरोजगारी बढ़ रही - नवनीत चांद
जगदलपुर । जनता कांग्रेश छत्तीसगढ़ जे एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा जगदलपुर शहर के सभी वार्डों के बाद अब नवनीत चांद के नेतृत्व में गांव -गांव जन चौपाल लगा रही है ।इसी के अंतर्गत ग्राम पंचायत क लचा एवं मांझीगुड़ा ग्राम पंचायत में जन चौपाल लगाकर वहां के रहने वाले ग्राम वासियों से उनकी समस्याओं के साथ गांव में हुए विकास एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
ग्राम कलचा में समस्याओं का अंबार दिखा सरकार के बड़े नेताओं के दौरे के बाद गांव में पेयजल शिक्षा स्वास्थ्य की लचर व्यवस्था है प्लांट के करीब होने के बाद भी यहां की युवा बड़ी संख्या में बेरोजगार है वही ग्राम माँझीगुड़ा में भी लोगों की बुनियादी समस्याओं से मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस पर जीत हुई रूबरू हुई।
इस अवसर पर नवनीत चांद ने कहा कि सरकार के साथ जनता के चुने प्रतिनिधि केवल होर्डिंग्स में विकास दिखा कर खुश हो रहे हैं हवा हवाई भाषण में जनप्रतिनिधि व्यस्त हैं उन्होंने कहा कि विकास के लिए सरकार और प्रशासन के बीच तालमेल जरूरी है जनता की समस्या के लिए उसके समाधान के लिए हमारी लड़ाई हमेशा चलते रहेगी।
इस अवसर पर मुक्ति मोर्चा जिला अध्यक्ष भरत कश्यप,जगदलपुर ग्रामीण अध्यक्ष अजय बघेल,जोगी कांग्रेस महिला अध्यक्ष धीरज जानी,ओम मरकाम वनमाली कश्यप ,विकास मांझी पाकालू कश्यप,नकुल कश्यप के साथ जनचौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।