Ubon Power Bank: अब ओवरहीटिंग की समस्या से मिलेगा छुटकारा, मार्केट में आ गया ट्रांसपेरेंट पॉवर बैंक, जाने कीमत और परफोर्मेंस...

Ubon Power Bank: Now you will get rid of the problem of overheating, transparent power bank has come in the market, know the price and performance... Ubon Power Bank: अब ओवरहीटिंग की समस्या से मिलेगा छुटकारा, मार्केट में आ गया ट्रांसपेरेंट पॉवर बैंक, जाने कीमत और परफोर्मेंस...

Ubon Power Bank: अब ओवरहीटिंग की समस्या से मिलेगा छुटकारा, मार्केट में आ गया ट्रांसपेरेंट पॉवर बैंक, जाने कीमत और परफोर्मेंस...
Ubon Power Bank: अब ओवरहीटिंग की समस्या से मिलेगा छुटकारा, मार्केट में आ गया ट्रांसपेरेंट पॉवर बैंक, जाने कीमत और परफोर्मेंस...

Ubon Power Bank :

 

नया भारत डेस्क : मार्केट में महंगे और ओवरहीट करने वाले बहुत स पॉवर बैंक मौजूद हैं जिसे हर कोई पसंद नही करता है. ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए Ubon ने ट्रांसपेरेंट पावर बैंक पेश किया है जो 10,000mAh पावर के साथ आता है. इस पावर बैंक की खासियत ये है कि इसमें आर-पार दिखता है. ये कंपनी की मार्शल सीरीज 2.0 पीबी SX-201 है. इसका डिजाइन बेहद खूबसूरत बनाया गया है. कुछ ही मिनटों में ये आपके फोन को फुल चार्ज कर देगा. (Ubon Power Bank)

इसके आउटपुट में 22.5W पावर मिलता है जो क्विक चार्ज के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसमें इनबिल्ट चार्जिंग केबल है जो 2 चार्जिंग केबल के साथ आता है. अगर आपके पास आईफोन है तो भी ये चार्ज करने में सक्षम है अगर एंड्रॉइड फोन है तो भी तुरन्त ये पावर बैंक फोन को चार्ज कर देगा. (Ubon Power Bank)

Ubon Power Bank की क्या है कीमत

ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर आप इसे तुरंत खरीद सकते हैं. इसकी कीमत मात्र 3699 रुपए है. ये पावर बैंक टेबलेट और स्मार्टफोन दोनों को चार्ज करने में सक्षम है. ट्रैवलिंग के दौरान आप बिंदास अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं. इसमें डिजिटल स्क्रीन भी दी गई है जो पावर बैंक की बैटरी प्रतिशत के बारे में बताता है. अन्य पावर बैंक की अपेक्षा में ये पावर बैंक आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा. (Ubon Power Bank)

सबसे खास बात ये है कि ये पावर बैंक ओवरहीटिंग नही करता है. बाजार में कुछ सस्ते पॉवर बैंक मौजूद हैं जो तुरन्त गर्म हो जाते हैं. Ubon पावर बैंक में ओवरहीटिंग जैसी कोई दिक्कत नहीं है. इसकी स्मार्ट टेक्मोलॉजी ओवरचार्जिंग भी कंट्रोल करती है. अगर आप पावर बैंक को चार्जिंग में लगाकर भूल गए हैं तो ये आटोमेटिक पावर कट हो जाएगा इससे ओवरचार्जिंग की दिक्कत नहीं आएगी. (Ubon Power Bank)