दो दिवसीय अर्धवार्षिक चेटीचंड महोत्सव का आगाज




भीलवाड़ा। सिंधुनगर झूलेलाल मंदिर मंडल द्वारा दो दिवसीय असु चंड महोत्सव का आगाज आज सिंधुनगर संत कंवर राम धर्मशाला में गीत संगीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुआ। प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि जिसमे 24बच्चो ने भाग लिया प्रथम,दिवतीय के साथ सभी प्रतियोगीयों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। गर्ल्स कॉलेज में बी कॉम फाइनल में फर्स्ट सेकंड थर्ड तीनो सालों में सिन्धी समाज की तीनो युवतियों आने परसम्मानित किया गया। मंच संचालन ओम गुलाबानी ने किया। कार्यक्रम में अध्य्क्ष रतन चंदानी, सतीश महाराज,वीरूमल पुरसानी, जितेंद्र रंगलानी, राजेश माखीजा, हीरालाल गुरनानी, नाका, कन्हैयालाल जगत्यानी, अनिल मेलवानी, दीपेश दत्ता आदि उपस्थित थे।