TV Actress Has Received Threats : इन सेलेब्रिटी के लिए बोल्डनेस बनी आफत, कई बार मिल चुकी हैं धमकियां, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल...
TV Actress Has Received Threats: Boldness has become a problem for these celebrities, threats have been received many times, many big names are included in the list... TV Actress Has Received Threats : इन सेलेब्रिटी के लिए बोल्डनेस बनी आफत, कई बार मिल चुकी हैं धमकियां, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल...




TV Actress Has Received Threats:
नया भारत डेस्क : टीवी एक्ट्रेस अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती को लेकर भी अपने फैंस के बीच छाई रहती हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ है, जिसके चलते एक्ट्रेसेस के लिए उनकी बोल्डनेस आफत बन चुकी हैं, जिसके चलते उनको सोशल मीडिया पर रेप और एसिड अटैक जैसी धमकियों का सामना करना पड़ा है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके लिए उनकी बोल्डनेस गले की फांस बन गई और उनको ट्रोल्स ने ट्रोल तो किया ही, लेकिन उनको खूब धमकियां भी मिलीं। (TV Actress Has Received Threats)
उर्फी जावेद (Urfi Javed)
उर्फी जावेद अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस और अपनी बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में रहने के साथ-साथ ट्रोल्स के निशाने पर भी रहती हैं। उनके अजीबो-गरीब कपड़ों की वजह से ओटीटी बिग बॉस फेम उर्फी को लोगों की बातें सुनती पड़ती है, लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हो जाती एक्ट्रेस को कई बार रेप और जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं, जिसका एक्ट्रेस ने मुंहतोड़ जवाब भी दिया है। (TV Actress Has Received Threats)
जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin)
‘बिग बॉस 14’ से अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन भी किसी न किसी वजह से ट्रोल्स के निशाने पर रही हैं, लेकिन उनको सोशल मीडिया पर खूब धमकियां भी मिल चुकी हैं। अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था, ‘उन्हें सोशल मीडिया पर रेप की धमकी मिल चुकी हैं’। (TV Actress Has Received Threats)
माही विज (Mahhi Vij)
माही विज भी जान से मारने की मिली धमकी को लेकर सुर्खियों में रह चुकी हैं। दरअसल, एक्ट्रेस को उनके कुक ने जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया था, जिसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक अपनी एक पोस्ट के जरिए किया था। (TV Actress Has Received Threats)
शगुन शर्मा (Shagun Sharma)
फेमस टीवी शो ‘इश्क पर जोर नहीं’ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस शगुन शर्मा को भी सोशल मीडिया पर रेप की धमकी मिली थी, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिया था, जिसमें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुद को अनकम्फर्टेबल बताया था। (TV Actress Has Received Threats)
दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar)
शादी और बच्चा होने के बाद अपने परिवार वालों को समय देने वाली टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ जब ‘बिग बॉस 12’ जीती थी तब एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकी मिली थी। दावा किया जा रहा था कि एक्ट्रेस के शो जीतने से श्रीसंत के फैंस खुश नहीं थे। (TV Actress Has Received Threats)