नामांकन के अंतिम दिन तीनों विधानसभाओं के 43 अभ्यर्थियों ने 70 नाम निर्देशन पत्र किये दाखिल...

नामांकन के अंतिम दिन तीनों विधानसभाओं के 43 अभ्यर्थियों ने 70 नाम निर्देशन पत्र किये दाखिल...
नामांकन के अंतिम दिन तीनों विधानसभाओं के 43 अभ्यर्थियों ने 70 नाम निर्देशन पत्र किये दाखिल...

धमतरी.... विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत द्वितीय चरण के मतदान हेतु नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन आज जिले की तीनों विधानसभाओं के लिए 43 अभ्यर्थियों द्वारा कुल 70 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 56 सिहावा से 8 अभ्यर्थियों ने 12 नाम निर्देशन पत्र, विधानसभा क्षेत्र 57 कुरूद से 17 अभ्यर्थियों ने 30 नाम निर्देशन पत्र और विधानसभा क्षेत्र 58 धमतरी से 18 अभ्यर्थियों ने 28 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये.....

   गौरतलब है कि जिले की तीनों विधानसभाओं के लिए 21 अक्टूबर से अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिये एवं जमा किये जा रहे थे, जिसके तहत 22 अक्टूबर को सिहावा विधानसभा के लिए 1, कुरूद के लिए 2 नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये। इसी तरह 25 अक्टूबर को कुरूद विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये। वहीं 26 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र सिहावा के लिए 2, कुरूद एवं धमतरी विधानसभा के लिए 3-3 और 27 अक्टूबर को सिहावा विधानसभा क्षेत्र के लिए 2, कुरूद के लिए 9 तथा धमतरी विधानसभा के लिए 7 नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये। इसी प्रकार 30 अक्टूबर को सिहावा विधानसभा के लिए 7, कुरूद के लिए 13 तथा धमतरी विधानसभा के लिए 18 नाम निर्देशन पत्र जमा किये गये। ज्ञात हो कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा 2 नवम्बर तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। इसी तरह 17 नवम्बर को जिले में मतदान होगा और 3 दिसम्बर को मतों की गणना की जायेगी।