शहीद गोपाल की जन्मदिन पर दी गई श्रधांजलि..क्षेत्र की अमन व शांति के लिए सन 2008 में गोपाल ने दी अपने प्राणों की आहुति




सुकमा- शहीद वीर जवान गोपाल सिंह का आज कोंटा में मनाया गया जन्मदिन का 37 वा वर्षगाँठ।
जानकारी अनुसार कोंटा में चल रहे सलवाजुड़ुम अभियान के दौरान नक्सलियों से लड़ने के लिए स्थानीय युवाओं की पुलिस भर्ती की गई थी जिसका नाम एस पी ओ यानी स्पेशल पुलिस ऑफिसर रखा गया था।
शहीद गोपाल की भी एस पी ओ में भर्ती हुई थी, गोपाल एक साहसी युवक था।
18 जून 2008 को गोपाल सिंह नक्सलियों से लोहा लेते हुये शाहिद हो गया।
गोपाल सिंह के छोटे भाई संजीत सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि बड़े भाई गोपाल सिंह 18 जून 2008 को ग्राम बंडा में नक्सलियों से लड़ते हुये शहिद हो गये।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों के सामने सभी जवनो ने सरेंडर कर दिये परंतु बड़े भाई गोपाल ने सरेंडर नही किये ओ लगातार नक्सलियों से लड़ते रहे और कई नक्सलियों को नुकसान भी पहुँचाया अंत मे देश के लिए लड़ते हुए शहीद हो गया।
इस घटना में सात एस पी ओ जवानो को नक्सली पकड़ कर ले गये थे जिन्हें 36 घंटे बाद नक्सलीयो द्वारा छोड़ भी दिया गया था।
संजीत सिह ने बताया मुझे मेरे बड़े भाई पर गर्व है। हमारा पूरा परिवार विगत 14 वर्षों से हर वर्ष राष्ट्रीय एवं धार्मिक त्यौहारो में इसी तरह उनकी प्रतिमा की पूजा की जाती है।
आज 13 जून को शहीद वीर गोपाल सिंह का जन्मदिन का वर्षगाँठ मनाया गया।
इस अवसर पर गोपाल सिंह के छोटे भाई संजीत सिह के पुत्र ने प्रतिमा पर तिलक एवं फूलमाला पहनाया।