महिला की पिटाई VIDEO: जादू-टोने के शक में आदिवासी महिला की पिटाई तीन महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज देखें वीडियो....
जादू-टोने के शक में आदिवासी महिला की पिटाई




शहडोल : बहुत से लोगों के मन में आज भी टोना जादू व भूत प्रेत को लेकर अंधविश्वास भरा हुआ है और कुछ लोग जादू टोना भूत-प्रेत के चक्कर में पड़े हुए हैं। जादू-टोने और भूत-प्रेत में ऐसा भरोसा है कि लोग किसी की जान लेने से भी नहीं हिचकते।
ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के केशवाहि क्षेत्र से सामने आया है। जहां जादू-टोना, झाड़फूंक के संदेह में एक वृद्ध महिला को एक युवती ने सड़क पर पटक-पटक कर बेरहमी से मारा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जिले के केशवाही चौकी क्षेत्र के बस्ती में रहने वाली 55 वर्षीय व्रद्ध निराशा अगरिया को उसके पड़ोस में रहने वाली रिंकी सोनी, संतोषी सोनी व सरिता सोनी जादू टोना के संदेह में व्रद्ध महिला के घर मे घुसकर घर से घसीट कर बाहर सड़क में लाकर लोगों की मौजूदगी में बेरहमी से पिटाई की।
मारपीट में व्रद्ध महिला को गंभीर चोट आई है। इस दौरान वहां मौजूद लोग मारपीट कर रही महिलाओ के चंगुल से व्रद्ध को बचाने के बजाए तमाशा देखते खड़े रहे।
इधर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। केशवाही पुलिस ने वृद्ध महिला की शिकायत पर मारपीट करने वाली रिंकी सोनी, संतोषी सोनी व सरिता सोनी के खिलाफ मारपीट की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
वही इस पूरे मामले में चौकी प्रभारी आशीष झारिया का कहना है कि एक वृद्ध महिला को उसके ही पड़ोस में रहने वाली पीड़ित महिला की शिकायत पर जादू टोना के संदेह में मारपीट करने वाली तीनों महिलाओ के खिलाफ मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।