CG- 3 की दर्दनाक मौत: भीषण सड़क हादसा.... एक के बाद एक 2 गाड़ी को बोलेरो ने मारी टक्कर.... सड़क से दूर जा गिरे बाइक और स्कूटी सवार.... बोलेरो की टक्कर से 3 लोगों की मौत.... चालक फरार.....
Traumatic death of 3 horrific road accident Bolero hit 2 vehicles Bike and scooty riders fell off road




...
Durg Road Accident News: एक के बाद एक 2 गाड़ी को बोलेरो ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम करके मामले की जांच शुरू कर दी है। दुर्ग जिले में एक बोलेरो चालक ने तीन लोगों की जान ले ली। बोलेरो चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पहले स्कूटी और फिर बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। सड़क दुर्घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। अण्डा थाना क्षेत्र के नागिन दाई मंदिर के पास भीषण सड़क दुर्घटना हुई। रायपुर नाका उड़िया बस्ती वार्ड नं. 47 बड़ा शिव मंदिर के पास थाना दुर्ग जिला दुर्ग नवासी विन्टो तांडी और भटगांव कलंगपुर जिला बालोद निवासी भारतद्वाज चंदेल एक्टीवा में बैठकर दुर्ग से रजोली गांव जा रहे थे।
इसी दौरान रजोली थाना रनचिरई जिला बालोद निवासी हेमन्त कुमार साहू पिता नील कुमार साहू (35 वर्ष) भी मोटरसाइकिल सीजी 24 एन 5648 से गुण्डरदेही की तरफ जा रहा था। वे लोग जैसे ही अण्डा थाना क्षेत्रार्न्तगत नागिन दाई मंदिर के पास पहुंचे सामने से दुर्ग की ओर जा रही तेज रफ्तार बोलेरो सीजी 07 बीएन 2949 के चालक ने उन्हें एक के बाद एक जोरदार टक्कर मारी। बोलेरो इतनी तेज रफ्तार में थी। उसकी टक्कर से बाइक और स्कूटी सवार सड़क पर दूर जा गिरे। दुर्ग जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां दो लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं हेमंत कुमार साहू ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।