CG- 11 की मौत BIG ब्रेकिंग: 3919 नए कोरोना मरीज.... रायपुर और दुर्ग में आज सबसे ज्यादा मौत.... इन जिलों में कोरोना विस्फोट से हड़कंप.... जानिए कहां कितने मरीज और कहां कितनी मौत.... देखें प्रदेश भर का हाल......




...
रायपुर 28 जनवरी 2022। छत्तीसगढ़ एक बार फिर कोरोना का प्रकोप झेल रहा है। कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 3919 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 26123 हो गए हैं।
3919 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 5075 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
कोरोना से आज कुल 11 मौतें हुई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1117014 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1077082 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 26123 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13809 मौतें हो चुकी हैं।
छत्तीसगढ़ में आज 47 हजार 540 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 8.24 प्रतिशत
आज 28 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 8.24 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 47 हजार 540 सैंपलों की जांच में से 3919 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश के 16 जिलों में 01 से 100 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए
प्रदेश में आज 28 जनवरी को 16 जिले नारायणपुर से 07, सुकमा से 22, दंतेवाड़ा से 24, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 25, जशपुर से 27, मुंगेली से 33, गरियाबंद से 34, बलरामपुर से 44, सूरजपुर से 54, सरगुजा से 57, बालोद से 65, कोरिया से 67, कबीरधाम से 69, बीजापुर से 76, महासमुंद से 77, बेमेतरा से 97 कोरोना संक्रमित पाए गए।
कोरोना आँकड़े : कोरबा ज़िले में आज 122 कोविड संक्रमितो की पहचान, संक्रमितों में 80 पुरुष और 42 महिला शामिल
करतला - 10
कटघोरा ग्रामीण - 19
कटघोरा शहरी - 17
कोरबा ग्रामीण - 11
कोरबा शहरी - 31
पाली - 25
पोड़ी-उपरोडा - 09