CG IAS-IPS पोस्टिंग : IPS शशि मोहन बनाए गए इस जिले के एसपी,इस IAS को मिली ये अतिरिक्त जिम्मेदारी, सामान्य प्रशासन/गृह विभाग से आदेश जारी...देखिये आदेश….

राज्य शासन द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी।

CG IAS-IPS पोस्टिंग : IPS शशि मोहन बनाए गए इस जिले के एसपी,इस IAS को मिली ये अतिरिक्त जिम्मेदारी,
सामान्य प्रशासन/गृह विभाग से आदेश जारी...देखिये आदेश….
CG IAS-IPS पोस्टिंग : IPS शशि मोहन बनाए गए इस जिले के एसपी,इस IAS को मिली ये अतिरिक्त जिम्मेदारी, सामान्य प्रशासन/गृह विभाग से आदेश जारी...देखिये आदेश….

Transfer of this Indian Police Service officer..राज्‍य सरकार ने आईएएस सुनील कुमार जैन को राज्‍य खनिज विकास निगम का प्रबंध संचालक नियुक्‍त किया है। 2009 बैच के आईएस जैन खनिज विभाग के संचालक हैं। इसके साथ ही उनके पास खनिज और ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव की भी जिम्‍मेदारी है। जल जीवन मिशन के संचालक का पद भी जैन के पास हैं। सामान्‍य प्रशासन विभाग से जारी आदेश के अनुसार इन पदों के साथ ही जैन खनिज विकास निगम के प्रबंध संचालक का काम भी संभालेंगे/ बस्तर के एसएसपी जितेंद्र मीणा को राज्य सरकार ने आज सेंट्रल डेपुटेशन के लिए रिलीव कर दिया। 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी मीणा प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई जा रहे हैं। उनकी जगह पर आईपीएस और कमांडेंट शशिमोहन सिंह को बस्तर एसपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।