पंडरिया पुलिस की कार्यवाही शराब कोचिया को पंडरिया पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा।

पंडरिया पुलिस की कार्यवाही शराब कोचिया को पंडरिया पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा।
पंडरिया पुलिस की कार्यवाही शराब कोचिया को पंडरिया पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा।

कवर्धा /अमृता पैंकरा थाना प्रभारी पंडरिया के नेतृत्व में अपराध एवं शराब कोचियों पर कार्यवाही करने पुलिस टीम रवाना रवाना किया गया था इसी दौरान सूचना मिला कि मुंगेली रोड पंडरिया में एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब का परिवहन करते आ रहा हैं । सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया । मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी गोंविद प्रसाद विश्वकर्मा पिता रामचरण विश्वकर्मा उम्र 19 साल निवासी ग्राम नवागांव मुसउ थाना कुंडा जिला कबीरधाम को रेड कार्यवाही कर आरोपी के पास से 35 पौवा देशी प्लेन मदिरा 6.300 बल्क लीटर कीमती 2800 रूपये एवं एक नग मोटर सायकल जप्त किया गया जिसे शराब परिवहन करने के संबंध में कागजात पेश करने हेतु नोटिस दिया गया। जो कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सकने पर आरोपी के विरूध थाना पंडरिया में आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया व न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में सउनि पंचराम वर्मा, आर. बेचैन यादव,नितेश यादव,द्वारिका चंद्रवंशी,ईश्वर चंद्रवंशी,प्रभाकर बंछोर, पुरूषोत्तम वर्मा,ओम प्रकाश,आकाश भोई, राजू चंद्रवंशी,सूर्यकांत शर्मा,म.आर.रत्नी मरावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही पण्डरिया पुलिस द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।