Traffic Challan : सावधान! छोटी से गलती और कट रहा हैं 24 हजार रुपये का चालान, जाने ट्रैफिक के नये नियम...
Traffic Challan: Be careful! Small mistake and challan of 24 thousand rupees is being deducted, know the new rules of traffic... Traffic Challan : सावधान! छोटी से गलती और कट रहा हैं 24 हजार रुपये का चालान, जाने ट्रैफिक के नये नियम...




Traffic Challan :
नया भारत डेस्क : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की है. सोमवार को ग्रेटर नोएडा का सबसे व्यस्त चौराहा माना जाने वाला परी चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया. यहां जाति-धर्म लिखी गाड़ियों और काली फिल्म चढ़ी करीब 1,000 गाड़ियों का चालान काटा. साथ ही ब्रेजा, मर्सिडीज, स्कॉर्पियो और वैगनआर जैसी गाड़ियों से जाति-धर्म लिखे शब्दों को हटाया. (Traffic Challan)
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी वाहन पर जाति-धर्म को दर्शाने वाले शब्द न लिखे हों. अगर ऐसे वाहन कहीं भी दिखाई देते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाए. इसी निर्देश का पालन करते हुए सोमवार को ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक विभाग अलर्ट दिखा. पुलिस सड़क पर करवाई कर रही थी, तो कुछ वाहन चालक गाड़ी भगाते हुए नजर आए. मगर, पुलिस ने उनको धर दबोचा. (Traffic Challan)
ट्रैफिक पुलिस ने बनाया 24 हजार का चालान
गाजियाबाद के वैशाली इलाके में दौड़ती इस स्कॉर्पियो का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने तुरंत स्कॉर्पियो की जांच शुरू कर दी। पता चला कि इसका पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी वैध नहीं है। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने प्रदूषण फैलाने पर 10 हजार रुपए, दोषपूर्ण नंबर प्लेट पर 10 हजार रुपए, बिना इंश्योरेंस ड्राइविंग करने पर दो हजार रुपए और गलत तरीके से गाड़ी चलाने पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। (Traffic Challan)
जातिसूचक शब्द लिखे होने पर चालान
वहीं इस मामले पर अपर पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) रामानंद कुशवाहा ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में ऐसे वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, जिन पर जातिसूचक शब्द लिखे हुए होते हैं। ऐसे सैंकड़ों वाहनों के चालान अब तक काटे जा चुके हैं, जिनकी नंबर प्लेट दोषपूर्ण पाई गई है। ये अभियान लगातार जारी रहेगा। (Traffic Challan)
नोएडा में भी कटे हजार से ज्यादा वाहनों के चालान
इससे पहले गौतमबुद्ध नगर जिले की ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर रविवार को जाति और धर्म सूचक शब्द लिखे और शीशे पर काली फिल्म लगाने वाले एक हजार से ज्यादा वाहनों के चालान काटे। पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार यादव ने बताया कि वाहनों पर धर्म और जाति सूचक शब्द लिखना यातायात नियमों की अवहेलना है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस संबंध में जारी निर्देशों के अनुसार आज जनपद में कार्रवाई की गई। (Traffic Challan)