Topper Will Visit Sky Tomorrow : 10वीं-12वीं के टॉपर कल करेंगे आकाश की सैर

Topper Will Visit Sky Tomorrow : 10वीं-12वीं के टॉपर कल करेंगे आकाश की सैर
Topper Will Visit Sky Tomorrow : 10वीं-12वीं के टॉपर कल करेंगे आकाश की सैर

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के 87 टापरों को 10 जून को हेलीकाप्टर से आसमान की सैर कराएगी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं के 48 और 12वीं के 30 टापरों समेत विशेष पिछड़ी जनजाति से विभिन्न विषयों में अव्वल आने वाले नौ अन्य मेधावी शामिल होंगे।

मेधावियों को हेलीकाप्टर जायराइड (आनंदमयी यात्रा) कराने को हेलीकाप्टर 15 बार उड़ान (Topper Will Visit Sky Tomorrow) भरेगा। पुलिस परेड ग्राउंड से सुबह आठ बजे आनंदमय सफ र शुरू होगा।

दोपहर बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री निवास में इन मेधावियों को स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत डेढ़-डेढ़ लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित (Topper Will Visit Sky Tomorrow) करेंगे।

स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने जिस वर्ग से जो वादा किया उसे पूरा किया है। 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के टापरों को मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप ही हेलीकाप्टर से आसमान की सैर कराई जाएगी।

माशिमं के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि टापरों को एक दिन पहले शुक्रवार को रायपुर लाया (Topper Will Visit Sky Tomorrow) गया। विमानन सचिव नीलम एन. एक्का ने बताया कि बच्चों को सैर कराने के लिए हेलीकाप्टर की व्यवस्था की जा चुकी है।