Tips for Cotton Clothes : सूती कपड़े हो गये बेजान! तो चावल के पानी के साथ करें ये देसी उपाय, फिर देखिये चमत्कार...
Tips for Cotton Clothes: Cotton clothes become lifeless! So try this home remedy with rice water, then see the miracle... Tips for Cotton Clothes : सूती कपड़े हो गये बेजान! तो चावल के पानी के साथ करें ये देसी उपाय, फिर देखिये चमत्कार...




Tips for Cotton Clothes :
नया भारत डेस्क : कपड़ों में कलफ डालना आपने सुना होगा। दरअसल, ये खासकर सूती कपड़ों की बनावट को बेहतर बनाए रखने और इसमें एक जान लाने का तरीका है। इससे होता ये है कि सूती कपड़ों के एक-एक सूत में जान आ जाती है और ये एक सीध में आ जाते हैं। इनमें मुचड़न नहीं होती और कपड़ों में जान आ जाती है। पर सवाल ये है कि आप कपड़ों में कलफ कैसे डाल सकते हैं। इसका सही तरीका क्या है। आइए, जानते हैं इस बारे में विस्तार से। (Tips for Cotton Clothes)
चावल के पानी से इस तरह बनाएं कपड़ों के लिए कलफ
चावल के पानी से आप आसानी से अपने कपड़ों के लिए कलफ बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको सबसे पहले करना ये है कि चावल को ऐसे पकाएं कि इसका पानी मिकल आए यानी कि इसका मांड। इसके अलावा अगर आप भगोने में चावल बनाते हैं तो उस पानी को निकालकर इस्तेमाल करें ताकि ये इस्तेमाल में भी आ जाए और बर्बाद न हो। फिर इस पानी में अपने कपड़ों को भिगोकर रख दें। ये लगभग 30 से 40 मिनट तक भिगोकर रख दें। फिर कपड़ों को इससे निकालकर सूखने के लिए डाल दें। सूखने के बाद कपड़े बिलकुल टाइट हो जाएंगे। (Tips for Cotton Clothes)
दूसरा तरीका
कपड़ों में ज्यादा कलफ डालने के लिए आप मैदा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको करना ये है कि चावल का पानी लें और इसमें आधा चम्मच मैदा मिलाएं। असे ऐसे पकाएं कि ये इक्ट्ठा न हो। फिर इसमें पानी डालें और इसे अच्छी तरह से मिलाएं। इसके बाद इस पानी में थोड़ा सा पानी और मिला लें और अच्छी तरह से मिल जाने के बाद इसमें कपड़ा भिगोकर रख दें। अब 30 से 40 मिनट के बाद कपड़े को पानी से बाहर निकालें और फिर सूखने के लिए डाल दें। इस तरह से कपड़ों के लिए ये तरीका कारगर आसानी से काम आता है और इसके टैक्सचर को बेहतर बनाता है। (Tips for Cotton Clothes)