Tiger 3 New Update : Salman Khan की आने वाली फिल्म Tiger 3 को लेकर नया अपडेट आया सामने, एवेंजर्स एंडगेम से है Movie का कनेक्शन




Tiger 3 New Update :
नया भारत डेस्क : सल्लू भाई के फैंस का प्यार ही है जो उन्हें आज भी नंबर वन पर बैठा रखा है. Salman की आने वाली Film ‘टाइगर 3’ को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है. कहा जा रहा है कि फिल्म का कनेक्शन हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म एवेंजर्स एंडगेम से है. (Tiger 3 New Update)
टाइगर 3 में हॉलीवुड की झलक भी नजर आएगी. सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर टाइगर 3 के मेकर्स ने हॉलीवुड के टॉप एक्शन को-ओर्डिनेटर क्रिस बार्न्स को शामिल किया है, क्रिस ने मार्वल की ऐतिहासिक हिट फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम पर काम किया था. अब यह Tiger 3 में भी अपना क्रिएशन दिखाने को तैयार हैं. सलमान की टाइगर 3 फिल्म इसी साल दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. लव, सस्पेंस, एक्शन से भरपूर सलमान खान और कटरीना कैफ एक बार फिर इसमें नजर आएंगे. (Tiger 3 New Update)
ये फिल्म रॉ ऐजेंट टाइगर और आईएसआई एजेंट जोया के इर्द गिर्द घूमती है. खबर है की फिल्म में इमरान हाशमी भी अहम रोल में हैं. इस बड़े बजट की फिल्म में मेकर्स ने कई नई चीजों को शामिल किया है. इस फिल्म का बजट 350 करोड़ बताया जा रहा है. इस फिल्म में एक एक्साइटमेंट बढ़ाने वाला पार्ट और भी लोगों को देखने के लिए मिलेगा, इसमें शाहरुख खान कैमियो रोल में एंट्री कर सभी को चौंकाने वाले हैं. (Tiger 3 New Update)