वास्तु टिप्स: घर की नकारात्मक ऊर्जा को पलक झपकते ही दूर कर देंगे ये 7 उपाय.
These 7 measures will remove the negative energy




NBL, 19/12/2022, Lokeshwer Prasad Verma, Raipur CG: Vastu Tips: These 7 measures will remove the negative energy of the house in the blink of an eye.
Vastu Tips: कभी-कभी नेगेटिव एनर्जी का दुष्प्रभाव इतना गहरा पड़ता है कि व्यक्ति को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है. जिसके कारण घर में सुखसमृद्धि और खुशहाली नहीं आती है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में इस समस्या से निपटने के लिए भी कई उपाय बताए गए हैं. जिनको अपनाकर आप पलक झपकते ही अपने घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार अनुभव कर सकते हैं।
Vastu Tips: हर घर में दो तरह की एनर्जी का संचार होता है. एक पॉजिटिव और एक नेगेटिव. जहां पॉजिटिव एनर्जी (Positive Energy) के कई सारे अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं, वहीं नेगेटिव एनर्जी (Negative Energy) इंसान को बुरा दौर दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ती. कभी-कभी तो नेगेटिव एनर्जी का दुष्प्रभाव इतना गहरा पड़ता है कि व्यक्ति को आर्थिक, शारीरिक और मानसिक परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है. जिसके कारण घर में सुख समृद्धि और खुशहाली नहीं आती है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में इस समस्या से निपटने के लिए भी कई उपाय बताए गए हैं. जिनको अपनाकर आप पलक झपकते ही अपने घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार अनुभव कर सकते हैं. आइए जानते हैं बेहद आसान उपाय जो आपके घर में सुख समृद्धि लाने के लिए कारगर सिद्ध हो सकते हैं। 1. घर में किसी भी तरह की एनर्जी का प्रवेश घर की खिड़की और दरवाजे से होता है. इसके लिए जरूरी है कि आपकी खिड़की दरवाजे साफ हों. इन्हें साफ करने के लिए आप एक बाल्टी पानी ले उसमें 5 नींबू निचोड़कर एक कप नमक मिलाएं और लगभग एक चौथाई व्हाइट विनेगर मिलाकर इस मिश्रण से खिड़की व दरवाजे अच्छी तरह से साफ करें. ऐसा करने से नेगेटिव एनर्जी दूर भाग जाएगी।
2. परिवार के सदस्यों की सेहत का कनेक्शन हमारे घर के किचन से होता है. कहा जाता है अगर गैस साफ नहीं होता तो इसका असर घर के सदस्यों पर होता है और वे बीमार हो सकते हैं. हमेशा ध्यान रहे कि आपके घर का गैस साफ रहे. इसके गंदा रहने से आपका स्वास्थ्य और तरक्की प्रभावित होते हैं।
3. घर के कमरे को महकाने के लिए और नेगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए आप अगरबत्ती और धूपबत्ती जला सकते हैं. इन्हें जलाने से आपको नींद भी अच्छी आएगी।
4. अपने बेडरूम के चारों कोनों में थोड़ा-थोड़ा नमक डाल दें. 48 घंटे बाद पुन: इस प्रक्रिया को दोहराएं. आप पाएंगे कि आपके कमरे में उपस्थित नकारात्मक ऊर्जा गायब हो गई है. बल्कि इस कमरे में कोई बीमार व्यक्ति भी रुका हो तो उसका असर भी खत्म हो जाता है।
5. सभी टॉयलेट के दरवाजों को हमेशा बंद करके रखना चाहिए. साथ ही टॉयलेट का ढक्कन भी लगा कर रखना चाहिए. फेंगशुई के अनुसार ऐसा करने से ‘ची’ नाम की पॉजिटिव एनर्जी पर नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव नहीं पड़ता है।
6. घर में प्रतिदिन कम से कम एक मोमबत्ती जलाना लाभदायक होता है. मोमबत्ती को विशेषकर योग या ध्यान के समय जलाना काफी फायदेमंद होता है. इससे एकाग्रता बढ़ती है और मन को शांति मिलती है।
7. बहुत सी जगह देखने को मिलता है कि अंदर से घर एकदम जगमगा रहा होता है, लेकिन मुख्य द्वार पर सफाई नहीं दिखती. बल्कि हमेशा मुख्य द्वार को साफ रखना चाहिए क्योंकि वही से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Nayabharat. Live News इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)