खौफनाक VIDEO: सड़कों पर घूम रहा 'यमराज'.... 50 टन वजनी सेना के टैंक ने चलती कार को कुचला.... माचिस की डिब्बी की तरह रौंदा.... कार के उड़े परखच्चे.... वीडियो बना रहे लोगों की निकली चींखें.... देखें दिल दहला देने वाला VIDEO.....
The tank moved forward trampling the car like a matchbox Due to this the car got blown up




...
डेस्क। खूनी जंग के बीच यूक्रेन पर रूस के हमले के कई दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें रूसी सेना यूक्रेनियों पर कहर बरपाती नजर आ रही है। यूक्रेन में चारों तरफ इस समय तबाही का मंजर है। एक और रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में आप देखेंगे कि सेना का एक टैंक सामने से आ रही एक कार को कुचल देता है। इसके बाद इस वीडियो को बनाने वाले लोगों की चीखें निकल जाती हैं। हादसा यूक्रेन के संसद भवन से कुछ किलोमीटर की दूरी पर हुआ।
कार को कुचलने के बाद सेना का वह टैंक वहां से चला जाता है। इसके बाद उस कार के पास स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। खुशकिस्मती से कार में बैठ शख्स की सांसें चल रही होती हैं। इसके बाद वहां इकट्ठा हुए लोग कार का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाल लेते हैं। Strela-10 नामक टैंक था, जिसे रूस और यूक्रेन दोनों देशों की सेनाएं इस्तेमाल करती हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि ऐसा माना जा रहा है कि इस टैंक को रूसी सैनिक या रूसी समर्थक चला रहे थे। 58 वर्षीय स्थानीय निवासी विक्टर बरबाश ने कहा कि यह घटना इत्तेफाकन नहीं हुई।
उन्होंने जानबूझकर कार पर टैंक चढ़ाया। यही नहीं उन्होंने कार को पूरी तरह चकनाचूर करने के लिए टैंक को रिवर्स भी किया। रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी की दहलीज पर पहुंच गए हैं और दोनों ओर के सैनिकों के बीच भारी गोलीबारी भी हो रही है। रूस की ओर से लगातार मिसाइल हमले भी किए जा रहे हैं। इसमें कई रिहायशी इमारतों को भी निशाना बनाया गया है। टैंक के वहां से चले जाने के बाद तमाम प्रत्यक्षदर्शी मौके पर पहुंचते हैं और कार के अंदर से ड्राइवर को बाहर निकालते हैं। उसे ज्यादा चोटें नहीं आई थीं। मगर माचिस की डिब्बी की तरह पूरी तरह पिचक चुकी थी।