CG दर्दनाक सड़क हादसा: 2 लोगों की मौत 13 घायल…दो अलग-अलग हादसों में यात्री बस ने बाइक सवार को रौदा वहीं पिकअप पलटने से दर्जनभर घायल,देखे दर्दनाक हादसे की तस्वीर…..




महासमुंद: सड़क दुघर्टना में 2 लोगों की मौत 13 घायल…दो अलग हादसों में यात्री बस ने बाइक सवार को रौदा वहीं सिरपुर के पास पिकअप पलटने से दर्जनभर घायल हो गए हैं। तुमगांव पुलिस के अनुसार तुमगांव चौक के पास रायल बस के सामने बाइक सवार तीन व्यक्ति वाहन के सामने आ गए। जिससे दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
वहीं एक व्यक्ति गंभीर है। वहीं दूसरी घटना सिरपुर फुसेराडीह के पास पिकअप वचान पलट गई जिससे 12 लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है। ये सभी छुरा ब्लाॅक के ग्राम छहिया के रहने वाले हैं जो तुरतुरिया दर्शन के लिए जा रहे थे। पुलिस दोनों मामले की जांच में जुटी है।
बाइक की स्थिति देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसें कितना खतरनाक हुआ होगा। मौके पर ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया ।