CG दर्दनाक सड़क हादसा ब्रेकिंग :- तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार टक्कर मार घसीट ले गया वाहन, फिर कुचलकर भाग निकला…युवक सड़क पर तड़पता रहा, भीड़ वीडियो बनाती रही…युवक की दर्दनाक मौत…..




डेस्क : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। टक्कर लगने के बाद युवक दूर तक घिसटता चला गया। इसके बाद वाहन उसे कुचलकर भाग निकला। हादसा होते देख, लोग वहां एकत्र तो हो गए, लेकिन सिर्फ मोबाइल से वीडियो बनाते रहे। इस दौरान तड़प कर युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया। घटना सीपत थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, जांजगीर के बलौदा निवासी विकास यादव (27) पिता राजकुमार यादव किसी काम से बिलासपुर आया था। बाइक पर घर लौट रहा था। अभी वह सीपत-गुड़ी के बीच लिम्हाई पारा में पहुंचा ही था कि किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही विकास उछल कर नीचे गिरा और दूर तक घिसटता चला गया। आशंका है कि वह वाहन में फंस गया होगा। इसके बाद वाहन चालक उसे कुचलता हुआ भाग निकला।
हादसे के बाद लोग एकत्र हुए तो युवक जिंदा था
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद युवक जिंदा था और सड़क पर तड़प रहा था। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया। किसी ने भी पुलिस को सूचना नहीं दी। इस दौरान उधर से जा रहे एक पत्रकार ने हादसा देखा तो पुलिस को सूचना दी।