दावा: राष्ट्रपति अपने साथ कारों और हेलिकॉप्टरों में भरकर ले गए पैसा.... दूतावास ने किया चौंकाने वाला दावा.... नोटों से भरी थी 4 कार और हेलिकॉप्टर..... लोकेशन पता नहीं......

दावा: राष्ट्रपति अपने साथ कारों और हेलिकॉप्टरों में भरकर ले गए पैसा.... दूतावास ने किया चौंकाने वाला दावा.... नोटों से भरी थी 4 कार और हेलिकॉप्टर..... लोकेशन पता नहीं......

डेस्क। काबुल स्थित रूस की एम्बेसी ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है। काबुल स्थित रूस के दूतावास ने दावा किया है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी अकूत पैसा अपने साथ लेकर मुल्क से भागे हैं। अशरफ गनी चार कारों और एक हेलिकॉप्टर में कैश लेकर रवाना हुए। गनी को कुछ कैश छोड़ना पड़ा क्योंकि उनके पास पैसे रखने की जगह नहीं बची थी। तालिबान ने भी दावा किया था कि उसे काबुल एयरपोर्ट पर काफी कैश मिला है। यह 50 लाख डॉलर के करीब है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। 

 

 


अब रूस के काबुल स्थित दूतावास ने इसकी पुष्टि कर दी है। अशरफ गनी और उपराष्ट्रपति सालेह ने रविवार को काबुल छोड़ दिया था। उनके साथ कुछ बेहद करीबी लोग भी थे। अब तक यह साफ नहीं है कि वो किस एयरक्राफ्ट से भागे। इसके अलावा उनकी लोकेशन के बारे में भी सही जानकारी अब तक सामने नहीं आ सकी है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गनी तजाकिस्तान में हैं तो कुछ में कहा गया कि वे अमेरिका गए हैं। एक फेसबुक पोस्ट में गनी ने कहा था कि अगर वे काबुल में रुकते तो ज्यादा खून-खराबा हो सकता था, इसलिए उन्होंने मुल्क छोड़ना ही बेहतर समझा। 

 

 


उन्होंने तालिबान से अपील में ये भी कहा कि वो देश में अमन बहाली के लिए काम करे। रूस ने एक बयान में साफ कर दिया कि वो काबुल में अपना दूतावास बंद नहीं करेगा। रूस ने कहा- हम तालिबान से संबंध बनाने की कोशिश करेंगे, लेकिन उसे मान्यता देने में कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी। हम तालिबान के बर्ताव और कामों पर नजर रखेंगे। काबुल में रूसी दूतावास की प्रवक्ता निकिता आईचेंको ने कहा- गनी ने काबुल छोड़ दिया है। चार कारों और एक हेलिकॉप्टर में कैश रखा गया था। ये इतना ज्यादा था कि इनमें समा नहीं पाया। इसलिए कुछ कैश काबुल एयरपोर्ट पर ही छोड़ दिया गया।