बैंक लूट और मर्डर बिग CG न्यूज: महंगे बाइक व फैशनेबल कपड़ों का लालच....चौकीदार की हत्या की गुत्थी सुलझी.... अय्याशी के शौंक की वजह से बैंक में डाला था डाका... बैंक के लिपिक का बेटा ही निकला आरोपी......

बैंक लूट और मर्डर बिग CG न्यूज: महंगे बाइक व फैशनेबल कपड़ों का लालच....चौकीदार की हत्या की गुत्थी सुलझी.... अय्याशी के शौंक की वजह से बैंक में डाला था डाका... बैंक के लिपिक का बेटा ही निकला आरोपी......


दुर्ग। चौकीदार की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। 36 घंटे के पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महंगे बाइक का शौक व फैशनेबल कपड़े खरीदने के लालच में चोरी की योजना बनाई थी। मामला पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत ग्राम नंदोरी के सेवा सहकारी समिति भवन का है। चोरी करने पहुंचे आरोपी को चौकीदार ने देख लिया था। शोर मचाने पर लोहे के सब्बल से वार कर आरोपी ने चौकीदार की हत्या कर दी। गिरफ्तार आरोपी बैंक में काम करने वाले कर्मचारी का ही बेटा है। 

 

आरोपी नीतिश कुमार बंजारे को गिरफ्तार किया है। हत्या का आरोपी सोसायटी के लिपिक का बेटा निकला। आरोपी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त सब्बल, चोरी की रकम व एक चोरी की बाइक बरामद की है। चौकीदार हरिशंकर की हत्या के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों ने बारीकी से जांच की। जिसमें यह यह बात निकल कर सामने आए कि आरोपी आस पास का ही है। इसी एंगल पर पुलिस ने अपनी जांच की दिशा आगे बढ़ाई। पूछताछ में पता चला कि समिति में कई किसानों का पैसा जमा है और सोसाइटी की चाबी लिपिक ओमप्रकाश बंजारे के पास रहती थी। 

 

ओमप्रकाश बंजारे का बड़ा लड़का रविशंकर बंजारे भी सोसाइटी में अतिरिक्त कर्मचारी के रूप में काम करता था। ओमप्रकाश बंजारे के छोटे बेटे नीतिश बंजारे ने सोसाइटी में जमाव रुपए को लेकर अपने भाई से बात की थी। इसके बाद पुलिस के शक की सुई नीतीश बंजारे के तरफ घूम गई। नितिश बंजारे को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई पहले तो वह टालमटोल करता रहा। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने हत्या और चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। रात को पिताजी के पेंट की जेब से सोसाइटी की अलमारी की चाबी निकाल ली। 

 

उसके बाद पहले से चोरी की हुई बाइक से सोसाइटी पहुंचकर चैनल गेट का ताला सब्बल से तोड़ दिया। सोसायटी के कमरे में जाने के बाद आसानी से अलमारी खोलने लगा लेकिन आवाज सुनकर चौकीदार जाग गया। यह देख नीतिश बंजारे ने चौकीदार हरिशंकर के सीने पर सब्बल से हमला कर दिया। शोर मचाने पर नीतीश बंजारे ने चौकीदार हरिशंकर के सिर पर वार किया। जिससे वह पलंग पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद नीतीश बंजारे ने चौकीदार के मोबाइल की बैटरी निकाल दी और अलमारी में रखी नगदी 800510 रुपए तथा घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल और टूटा ताला लेकर फरार हो गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी नीतिश के पास से घटना में प्रयुक्त लोहे का सब्बल व मोटरसाइकिल व एक प्लेजर सीजी 07 एएस 7834 बरामद किया गया।