आशिक मिजाज IAS: IAS अफसर ने कई युवतियों को फंसाया.... की चार शादियां.... नौकरानी तक को नहीं छोड़ा…. माशूका भी थी.... प्रेमजाल में करोड़ों लुटाए पर उसे पत्नी नहीं बनाया... रंगीला IAS के किस्सों से पुलिस भी हैरान.....

आशिक मिजाज IAS: IAS अफसर ने कई युवतियों को फंसाया.... की चार शादियां.... नौकरानी तक को नहीं छोड़ा…. माशूका भी थी.... प्रेमजाल में करोड़ों लुटाए पर उसे पत्नी नहीं बनाया... रंगीला IAS के किस्सों से पुलिस भी हैरान.....

इंदौर। IAS अवार्ड के लिए कोर्ट के फर्जी आदेश बनवाने के आरोपी राज्य सेवा अधिकारी संतोष वर्मा के संबंध में नित नए किस्से सामने आ रहे हैं। IAS अफसर की आशिकी के किस्सों ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है। IAS संतोष वर्मा के बारे में खुलासा हुआ है कि उसने चार-चार शादियां की है और एक लड़की को माशूका बनाकर रखा है। आशिक मिजाज IAS संतोष वर्मा की जहां पोस्टिंग हुई। वहीं उसने रासलीला रचानी शुरू कर दी। कमाल की बात ये है कि IAS  ने घर की नौकरानी तक को नहीं छोड़ा और उससे भी शादी कर ली। 

 

संतोष वर्मा को हाल ही पुलिस ने फर्जी तरीके से प्रमोशन लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। जल्द ही अधिकारी पर सस्पेंशन की गाज भी गिरने वाली है। हालांकि जैसे जैसे संतोष वर्मा की कारगुजारी सामने आ रही है। उसकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पुलिस जल्द ही अन्य प्रकरण में संतोष वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर सकती है। रीवा में राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसर रहते जब उनकी पोस्टिंग सांख्यिकी अधिकारी के रूप में थी, तो वहां उन्होंने अपनी नौकरानी से ही शादी कर ली। डिप्टी कलेक्टर रहते उसने तो हद ही कर दी।

 


बतौर डिप्टी कलेक्टर संतोष वर्मा ने दो-दो शादियां की। तीन शादियों के बाद भी संतोष वर्मा का मन नहीं भरा। उसके कुछ ही महीनों बाद संतोष वर्मा ने हरदा में एक युवती से आशिकी लड़ाई, हालांकि लड़की ने शादी का दवाब बनाया तो संतोष वर्मा ने मना कर दिया। इस लड़की पर गाड़ी-बंगला सहित करोड़ों रुपये संतोष वर्मा ने लुटे। लेकिन शादी के मुद्दे पर बात बिगड़ गयी। इस मामले में लड़की ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करा दिया। उसके बाद आईएएस को इंदौर की रहने वाली एक LIC एजेंट से प्यार हो गया। 

 

दोनों करीब आये और फिर दोनों ने कुछ दिन बाद शादी भी कर ली। धार में पोस्टिंग के दौरान कुछ दिन लिव इन में रहने के बाद संतोष वर्मा ने साथ रहने से इनकार कर दिया। जिसके बाद युवती ने थाने में मामला दर्ज करवा दिया। शादी का मामला अभी चल ही रहा था कि फर्जी आईएएस के प्रकरण में संतोष वर्मा घिर गये ।इस दौरान उनके वकील ने कई तरह के तर्क देकर जमानत की कोशिश की लेकिन आखिरकार कोर्ट ने आईएएस संतोष वर्मा को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।