असम मे जारी है बारिश व तूफान का कहर, दो दिनों में ही 14 लोगों की मौत 21 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित.
The havoc of rain and storm continues in Assam, 14 people died in two days, more than 21 thousand people affected.




NBL, 17/04/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. The havoc of rain and storm continues in Assam, 14 people died in two days, more than 21 thousand people affected.
असम (Assam) में पिछले दो दिनों से भारी बारिश और तूफान का कहर देखने को मिल रहा है. इसके कहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक राज्य में दो नाबालिगों सहित कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है, पढ़े विस्तार से..।
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) ने इसको लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें बताया गया है कि बीते शुक्रवार को आठ लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें से डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) में चार, बारपेटा में तीन और गोलपारा में एक मौत हुई थी. वहीं, शनिवार को छह और लोगों की मौत हो गई.
शनिवार को जिन छह लोगों की मौत हुई है, उनमें से तीन तिनसुकिया में, दो बक्सा में और एक डिब्रूगढ़ में हुई है. शनिवार को हुई मौतें आंधी और बिजली गिरने की वजह से हुई हैं. बुलेटिन में आगे बताया गया है कि भारी बारिश और तूफान की वजह से अब तक 21 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. तूफान की वजह से गोलपारा, बारपेटा, डिब्रूगढ जैसे इलाकों में घरों को जमकर नुकसान पहुंचा है और भारी संख्या में संपत्तियां भी नष्ट हुई हैं. राज्य में अभी 7,344 घर ऐसे हैं, जो सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
असम में आज भी जारी रहेगा बारिश का सितम
मौसम विभाग ने 17 अप्रैल को असम में बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि अरुणाचल प्रदेश, असम, केरल, तमिलनाडू में बारिश हो सकती है. आपदा प्रबंधन ने बताया है कि तूफान और बारिश की वजह से कई पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए हैं. बता दें कि पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में महीने की शुरुआत से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. इस सप्ताह की शुरुआत में जारी एक एडवाइजरी में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 18 अप्रैल तक अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश की चेतावनी दी थी.
मेघालय में भी तूफान से 1000 से ज्यादा लोग प्रभावित
गुरुवार को मेघालय के री-भोई जिले में एक चक्रवाती तूफान से 1000 से अधिक घर प्रभावित हुए. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, प्रभावित इमारतों में एक बीडीओ कार्यालय, एक स्कूल, एक लोक निर्माण विभाग का कार्यालय और पशु चिकित्सा कार्यालय शामिल हैं. गौरतलब है कि 5 अप्रैल को बारिश की वजह से आए भूस्खलन ने राज्य में दो लोगों की जान ले ली थी।