युवती ने बीच बाज़ार में दिखाई हिम्मत, दो महिला चोरों को पकड़कर पुलिस के किया सुपुर्द

युवती ने बीच बाज़ार में दिखाई हिम्मत, दो महिला चोरों को पकड़कर पुलिस के किया सुपुर्द

भीलवाड़ा। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आजाद चौक क्षेत्र में नानक की दुकान के पास भीलवाडा निवासी एक युवती गुरुवार शाम को खरीदारी करने आई थी, उसी समय अज्ञात 2 महिलाओं सहित बच्चों ने उस युवती के पर्स से 4 हज़ार 500 रुपए की नगदी सहित एक मोबाइल चुरा लिया, चोरी होने की भनक लगते ही युवती ने शोर मचाया तो दोनों महिलाएं व बच्चे भागने लगे, क्षेत्रवासियों की मदद से दोनों महिलाओं व एक बच्चे को लोगों ने पकड़ लिया, वहीं एक पुरुष व एक बच्चा मौके से भाग निकले, देखते ही देखते मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई, सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को थाने ले गई व मामले की जांच में जुटी।