Omicron का पता लगाने वाली पहली किट को मंजूरी: ओमिक्रॉन टेस्ट करने के लिए आई पहली किट.... ICMR ने दी मंजूरी.... टाटा ने की है तैयार.....

Omicron का पता लगाने वाली पहली किट को मंजूरी: ओमिक्रॉन टेस्ट करने के लिए आई पहली किट.... ICMR ने दी मंजूरी.... टाटा ने की है तैयार.....

...

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट Omicron की टेस्टिंग के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने OmiSure किट को मंजूरी दे दी है। OmiSure किट को टाटा मेडिकल ने तैयार किया है। कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैलता जा रहा है। इस बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बड़ा फैसला लिया है। ICMR ने ओमिक्रॉन का पता लगाने वाली पहली किट को मंजूरी दे दी है। इसे टाटा मेडिकल ने तैयार किया है। इसका नाम Omisure है। टाटा मेडिकल, मुंबई की किट को मंजूरी 30 दिसंबर को मिल गई थी, जिसकी जानकारी अब सामने आई है। फिलहाल तक देश में ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए दूसरी किट का इस्तेमाल हो रहा है। 

उस मल्टीप्लेक्स किट की अमेरिका की Thermo Fisher द्वारा मार्केटिंग की जा रही है। ये किट एस-जीन टारगेट फेलियर (SGTF) स्ट्रेटर्जी से ओमिक्रॉन का पता लगाती है। अब टाटा की जिस किट को मंजूरी दी गई है उसका नाम TATA MD CHECK RT-PCR OmiSure है। देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के अब तक 1,892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, नए वेरिएंट के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 568 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152 और तमिलनाडु में 121 केस सामने आए हैं।

अभी देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 3.24 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.05 फीसदी है। देश में अब तक कुल 3,43,06,414 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोविड-19 से मृत्यु दर भारत में 1.38 प्रतिशत है। गौरतलब है कि भारत में कोरोना की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। देश में अब तक 146.70 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। 124 और संक्रमितों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 17 हो गई है।