CG रेलवे स्टेशन में मचा हड़कंप VIDEO: मंत्रालय कर्मी की ‘भारत सरकार’ लिखी कार के अंदर मिली लाश.... रेलवे स्टेशन में खड़ी है कार.... लाश मिलने से इलाके में सनसनी.... देखें VIDEO......

CG रेलवे स्टेशन में मचा हड़कंप VIDEO: मंत्रालय कर्मी की ‘भारत सरकार’ लिखी कार के अंदर मिली लाश.... रेलवे स्टेशन में खड़ी है कार.... लाश मिलने से इलाके में सनसनी.... देखें VIDEO......

रायपुर। रायपुर रेलवे स्टेशन में खड़ी कार में लाश मिली है। मंत्रालय स्थित पंचायत विभाग में स्टेनो के पद पर पदस्थ हीरापुर निवासी संतोष कुमार कंवर की लाश कार में संदिग्ध परिस्थिति में मिली है। मृतक आज सुबह ही 6 बजे मुंगेली से लौटकर स्टेशन पहुँचा था। जहां दुर्ग निवासी ड्राइवर कार खड़ी कर संतोष को छोड़ चले गया था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर GRP सहित पुलिस टीम व FSL की टीम मौके पर पहुँच मामले की जांच में जुटी है। रेलवे स्टेशन में खड़ी कार में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है।

कार का नंबर सीजी 04 एचसी 8786 है। ये कार यहां सुबह से खड़ी बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर ही है। यह भी कहा जा रहा है की जब स्टेशन पहुंचा तब नशे की हालत में भी था। दोस्तों से उसने ये कहा कि वे कार में ही आराम करेगा। उसके दोस्त उन्हें वहां छोड़ गए। जब दिन में संतोष के परिजनों ने संतोष द्वारा फोन नही उठाये जाने पर ड्राइवर से जानकारी ली तो वह भी हक्का-बक्का रह गया।

आनन-फानन में रेलवे स्टेशन पहुँचकर जब कार में संतोष की लाश को देखी तो इसकी सूचना संतोष के परिजनों व पुलिस को दी। मौत के कारणों का खुलासा शार्ट पीएम रिपोर्ट आने के पश्चात ही हो पायेगा। शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद ही परिजनों को सौंपा जाएगा। 

 

देखे वीडियो