सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: स्पा सेंटर की आड़ में सजता था जिस्म का बाजार.... मसाज के नाम पर होता था जिस्मफरोशी का धंधा.... VIDEO बनाकर होती थी ब्लैकमेलिंग.... 6 लड़कियां और 4 लड़के आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार.....




डेस्क। उत्तराखंड के स्पा सेंटरों में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है। प्रदेश में स्पा सेंटरों में लगातार छापेमारी हो रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो रही है। इसके बावजूद जिस्म के सौदागरों में कानून का खौफ नहीं है। ये लोग न सिर्फ देवभूमि की साख पर बट्टा लगा रहे हैं, बल्कि मासूम लड़कियों की जिंदगी भी बर्बाद कर रहे हैं। रुद्रपुर में मेट्रोपॉलिस मॉल में स्थित स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी हो रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाया और स्पा सेंटर में छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस स्पा के भीतर दाखिल हुई तो वहां का नजारा देख पुलिसकर्मियों की आंखें शर्म से झुक गईं। सेंटर में कई लड़के और लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले। ये लोग पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने किसी को भी फरार होने का मौका नहीं दिया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने मौके से 4 युवकों और 6 युवतियों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए युवक-युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि छापेमारी के वक्त स्पा सेंटर में 4 कमरों के दरवाजे भीतर से बंद मिले।
स्पा सेंटर सील, लड़कियों ने कही ब्लैकमेलिंग की बात
पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो वहां 4 लड़के और 4 लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले। मौके से आपत्तिजनक सामान भी मिला है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने रुद्रपुर शहर के सबसे बड़े मॉल मेट्रोपोलिस में छापेमारी कर सेवन स्काई स्पा सेंटर में कई अनियमितताएं, आपत्तिजनक सामान मिलने पर सेंटर को सील कर दिया। पुलिस ने मौके से जिन लड़कियों को पकड़ा। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें स्पा के नाम पर सेंटर में नौकरी दी गई थी लेकिन काम जिस्मफरोशी का होता था। रेट ग्राहक की ज़रूरत के मुताबिक तय होते थे। इन लड़कियों का कहना है कि स्पा संचालक लड़कियों के वीडियो बना लेते थे। जिसके बाद मनमर्जी का काम न होने पर ब्लैकमेल किया जाता था।