CG अगवा कर 8 साल की बच्ची से रेप: दीवार फांदकर घर में घुसा पड़ोसी.... दादी के पास सो रही बच्ची को उठा ले गया.... 40 वर्षीय पड़ोसी ने मुंह में कपड़ा ठूंसकर पीटा और की दरिंदगी.... फिर जो हुआ.... बच्ची की हालत गंभीर....




जांजगीर। नाबालिक लड़की से बलात्कार व मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामला जांजगीर के थाना नवागढ़ का है। 8 साल की बच्ची से 40 साल के पड़ोसी ने ही दुष्कर्म किया है। देर रात दीवार फांदकर घर में घुसा और दादी के पास सो रही बच्ची को उठा ले गया। इस बीच बच्ची की नींद खुल गई और वह चिल्लाने लगी तो दरिंदे ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। उसने बच्ची को बुरी तरह पीटा भी। रेप के बाद बच्ची को घर के बाहर छोड़कर आरोपी भाग गया।
नाबालिक लड़की एक रात जब घर में सोई हुई थी। आरोपी घर अंदर घुस कर लड़की को नींद में ही उठाकर घर पीछे बाड़ी तरफ ले गया। लड़की की नींद खुलने पर जब विरोध की तो इसके मुंह में रुमाल बांधकर जान से मारने की धमकी दिया। धमकी देते हुए कुछ दूर खेत में ले जाकर बलात्कार किया है तथा पीड़िता को उसके घर बाड़ी में छोड़कर भाग गया। पीड़िता द्वारा परिजनों को घटना के संबंध बताने पर परिजनों द्वारा 112 डायल को फोन किया गया।
जिस पर डायल 112 के द्वारा पीड़िता की हालत को देखकर परिजनों के साथ शासकीय अस्पताल नवागढ़ में भर्ती कराया गया। इस रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 290/21 धारा 450, 363, 376 क ,376 ख, 506, 323 भा द वि व 4 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरार आरोपी सुरेश सूर्यवंशी पिता रामप्रीत सूर्यवंशी उम्र 34 वर्ष को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की गई। जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।