Upcoming Electric Car: टेस्ला की ये दमदार ईवी जल्द ही मार्केट में मचाएगी तहलका, इस कार कंपनी की बढ़ेगी मुसीबत, होंगे ये कई एडवांस फीचर...
Upcoming Electric Car: This powerful EV of Tesla will soon create a stir in the market, the troubles of this car company will increase, it will have many advanced features... Upcoming Electric Car: टेस्ला की ये दमदार ईवी जल्द ही मार्केट में मचाएगी तहलका, इस कार कंपनी की बढ़ेगी मुसीबत, होंगे ये कई एडवांस फीचर...




Tesla Upcoming Electric Car :
नया भारत डेस्क : इलेक्ट्रिक सेगमेंट की दिग्गज कंपनी टेस्ला हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। इस कार को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार खबरे वायल हो रही है। टेस्ला की इस इलेक्ट्रिक कार को रेडवुड कोडनाम दिया गया है, जोकि एक कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर हो सकती है। (Tesla Upcoming Electric Car)
टेस्ला की इस इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन शुरू
टेस्ला के मुखिया एलन मस्क ने हाल ही में पुष्टि की है कि, कंपनी 2025 की दूसरी छमाही में अपने टेक्सास फैक्ट्री में नेक्स्ट जेनेरेशन ईवी का प्रोडक्शन शुरू कर सकती है। साथ ही मेक्सिको और उत्तरी अमेरिका के बाहर एक और फैक्ट्री पर इस साल के आखिर तक निर्णय ले लिया जाएगा। हालांकि नए ईवी का प्रोडक्शन बढ़ाना चुनौतीपूर्ण होगा। मस्क ने ईवी के शौकीनों और इन्वेस्टर्स की रुचि बढ़ा दी है, जो अगली पीढ़ी की इलेक्ट्रिक कारों और सेल्फ-ड्राइविंग रोबोटैक्सिस को, किफायती इलेक्ट्रिक कार प्लेटफॉर्म पर बनाए जाने की उम्मीद कर रहे हैं। (Tesla Upcoming Electric Car)
दुनिया की टॉप ईवी मैन्युफैक्चर कार
इन मॉडल में $25,000 डॉलर (लगभग 21 लाख रुपये) की कार भी शामिल है, जो ICE इंजन के साथ आने वाली कारों के साथ, चीन की किफायती इलेक्ट्रिक बनाने वाली कंपनी BYD की ईवी से भी मुकाबला कर सकेगी। क्योंकि बीवाईडी 2023 की आखिरी तिमाही में टेस्ला को पीछे छोड़कर दुनिया की टॉप ईवी मैन्युफैक्चरर बन गई। (Tesla Upcoming Electric Car)
टेस्ला की सबसे सस्ती ईवी
मस्क ने 25,000 डॉलर कीमत वाली कार बनाने का वादा 2020 में ही कर दिया था, लेकिन बाद में इस योजना को बंद कर दिया गया। जिसे अब फिर से हवा दी गयी है। मौजूदा समय में टेस्ला की सबसे सस्ती ईवी, मॉडल 3 सेडान है। जिसकी यूएसए में शुरुआती कीमत $38,990 डॉलर (तकरीबन 32 लाख रुपये) है। (Tesla Upcoming Electric Car)