CG VIDEO: होली के दिन लेडी गैंग का आतंक.... महिलाओं ने होली खेल रहे तीन युवतियों पर किया ब्लेड से हमला.... 4 गिरफ्तार.... देखें VIDEO.....

Terror lady gang holi day women attacked three girls playing holi with blades 4 arrested

CG VIDEO: होली के दिन लेडी गैंग का आतंक.... महिलाओं ने होली खेल रहे तीन युवतियों पर किया ब्लेड से हमला.... 4 गिरफ्तार.... देखें VIDEO.....

...

रायपुर। होली में लेडी गैंग की और से ब्लेड से हमला करने का मामला सामने आया है। होली मनाने आई युवती पर तीन महिलाओं ने ब्लेड से हमला कर दिया है। हिस्ट्रीशीटर मुस्कान रात्रे ने तीन युवतियों को ब्लेड मारकर घायल कर दिया। इस हमले के बाद पीड़ितों ने इसकी शिकायत मौदहापारा थाने में दर्ज कराई। रजबंधा निवासी युवती अपने रिस्तेदार के घर स्वीपर कॉलोनी होली खेलने गई थी। इस दौरान मोहल्ले के ही तीन महिलाओं ने पुराने विवाद को लेकर ब्लेड से हमला कर दिया। हमले में पीड़ित युवती और उसके परिजनों को चोट आई है। इधर इस घटना के बाद पीड़िता की शिकायत पर तीनों 3 महिला और एक युवती को गिरफ्तार कर लिया है। 

 

साथ ही उनके खिलाफ 294,323,324,506,34 मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ प्रार्थिया द्वारा थाना मौधापारा में मुश्कान रात्रे, मीरा रात्रे, सुनीता रकसेल और नाबालिग बालिका के द्वारा पुराने विवाद पर गाली गलौज और मारपीट कर ब्लेड से प्रार्थिया और अन्य पर वार किया गया था। जिस पर थाना मौधापारा पर आईपीसी की धारा 294,323,324 ,506,34 के तहत मामला पंजीबध किया गया था। प्रकरण के तीन आरोपिया और एक नाबालिग बालिका को गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है।