PAK हारा तो फूटे पटाखे, किया भांगड़ा VIDEO: सेमीफाइनल में हार के बाद PAK के इस हिस्से में ही मना जश्न.... गाजे-बाजे पर जमकर थिरके लोग.... किया भांगड़ा.... फोड़े पटाखे..... देखें VIDEO.......

PAK हारा तो फूटे पटाखे, किया भांगड़ा VIDEO: सेमीफाइनल में हार के बाद PAK के इस हिस्से में ही मना जश्न.... गाजे-बाजे पर जमकर थिरके लोग.... किया भांगड़ा.... फोड़े पटाखे..... देखें VIDEO.......

डेस्क। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में कंगारू टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर जीत के बाद बलूचिस्तान में जश्न का माहौल है। बलूचिस्तान की आजादी के समर्थकों ने इस मौके पर संगीत के धुनों पर जमकर डांस किया। हकीम बलोच ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें  लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है। पाकिस्तानी मूल के कनाडाई पत्रकार तारिक फतेह ने भी इस वीडियो को रीट्वीट किया है। गौरतलब है कि बलूचिस्तान पाकिस्तान का एक प्रांत है, जिसकी राजधानी क्वेटा है। 

पाकिस्तान की हार के सबसे ज्यादा जश्न अफगानिस्तान और बलूचिस्तान में मनाया जा रहा है। भारतीय क्रिकेट फैंस तो सिर्फ ट्वीटर पर मजे ले रहे हैं, लेकिन अफगानिस्तान और बलूचिस्तान के लोग सड़कों पर उतर रहे हैं, जिसके बाद पाकिस्तान में तनाव फैलने की खबर सामने आ रही है। कहते हैं ना लक हमेशा साथ नहीं होता, अहम सेमीफाइनल में पाकिस्तानी टीम टॉस हार गई और पाकिस्तानी टीम के साथ भी वही हुआ, जो भारत और न्यूजीलैंड के साथ हुआ था और मैच में पाकिस्तानी टीम की करारी हार हो गई, लेकिन इसके साथ ही पाकिस्तान अधिगृहित बलूचिस्तान में पटाखे फूटने लगे।

बलूचिस्तान के ऊपर पर सैन्य शक्ति से तो पाकिस्तान ने कब्जा कर लिया है, लेकिन बलूचिस्तान के लोगों पर पाकिस्तान उसी तरह से हमले कर रहा है। बलूचिस्तान में पाकिस्तान जमकर दमन कर रहा है, लिहाजा जैसे ही पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया से मैच हारी, ठीक वैसे ही बलूचिस्तान के लोगों ने डांस करना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बलूच कार्यकर्ता शायजाद बलोच ने एक वीडियो ट्वीटर पर पोस्ट किया है, जिसमें बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तान के हारने के बाद डांस करते नजर आ रहे हैं।

देखें वीडियो