ABVP ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन ... 9वी व 11वी के विद्यार्थियों को मिले प्रवेश ...नही तो करेंगे आंदोलन ....
संदीप दुबे✍️✍️✍️




नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️
सुरजपुर - वर्तमान समय में सूरजपुर जिला के उन अनेक हिंदी माध्यम शासकीय विद्यालय जहां स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रारंभ किया गया है आज उसी विद्यालय के विद्यार्थियों को ही कक्षा 9वी एवं 11वीं में प्रवेश से वंचित रखा गया है ।
प्रवेश से वंचित छात्रों को प्रवेश दिलाने हेतु abvpने सूरजपुर ज़िलाधीश को ज्ञापन सौपा एवं जिला शिक्षा अधिकारी महोदय के समक्ष समस्याओं का समाधान करने का आग्रह किया । समाधान न होने की स्थिति में प्रवेश से वंचित विद्यार्थियों के साथ आंदोलन की चेतावनी देते हुए विद्यार्थियों के साथ खड़े होने की बात की ।