*विकासखंड प्रेमनगर व रामानुजनगर ग्राम पंचायतों के राशन दुकान आवंटन के लिए 18 अगस्त अंतिम तिथि ..*
संदीप दुबे




भैयाथान - संदीप दुबे :
सूरजपुर : अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सूरजपुर के द्वारा नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान आवंटन हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। जिसमे सहकारी समितियों, वृहदाकारआदिम जाति बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति (लेम्प्स) , प्राथमिक कृषि साख समिति , वन सुरक्षा समिति, महिला स्वम सहायता समूह , ग्राम पंचायत, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति तथा स्थानीय स्वशासीय निकाय को दिनांक 18 अगस्त 2021 को शाम 5:30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। निर्धारित समय से विलंब होने पर आवेदन पर विचार नही किया जाएगा। जिन स्थानों के लिए आवेदन मंगवाए गए हैं उनमें विकासखण्ड रामानुजनगर के ग्राम परमेश्वरपुर, कैलाशपुर व पंचवटी सामिल है वहीं प्रेमनगर विकासखण्ड के ग्राम रामेश्वरनगर, मँहगई ,नमना, टांकर तथा गौरीपुर का नाम शामिल है।