भूतेश्वर महाकाल सेवा समिति के द्वारा मातृशक्तियों के विशेष बैठक संपन्न हुई...




भूतेश्वर महाकाल सेवा समिति के द्वारा मातृशक्तियों के विशेष बैठक संपन्न हुई...
जगदलपुर। आज दिनांक 23.07.2023 को भूतेश्वर महाकाल सेवा समिति के द्वारा मातृशक्तियों के विशेष बैठक संपन्न हुई, उक्त बैठक में भूतेश्वर महादेव के पालकी यात्रा के संबंध में चर्चा हुई ।
बैठक में पालकी यात्रा की कार्य योजना साज़सजावट, प्रचार प्रसार, एवं अन्य बिंदु जिससे आयोजन को भव्यता मिले इस हेतु समस्त जन ने अपने विचार व सुझाव रखे। आयोजन में सभी के लिए भारतीय परिवेश अनिवार्य किया गया है।
बैठक में मुख्य रूप से दम्मति देवांगन, रजनी वर्मा, गीता शुक्ला, मेहेंदी पांडे, गीता श्रीवास्तव, पार्वती पाटनाकर, केशा कोकडे, शुक्ला दाई, रीना ठाकुर, गंगोत्री, कविता तिवारी,काजल शांडिल्य, नम्रता आचार्य,सितयानी जैन, अनुष्का साहू, निहारिका मोदी, सरिता यादव, निक्की यादव, शालिनी पटेल, देवली ठाकुर, ममता बघेल आदि मातृशक्ति उपस्थित रहे।