एसपी शर्मा एवं उघमी छाबड़ा ने किया भोजनशाला का अवलोकन,कोई भूखा ना सोए मुहिम की सराहना की



भीलवाड़ा। कोरोनाकाल में भीलवाड़ा शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा न सो पाए इस भावना से नगर परिषद सभापति राकेश पाठक द्वारा सामाजिक कार्यकर्ताओ के सहयोग से चलाई जा रही मुहिम संकट के समय असहाय वर्ग के भोजन की व्यवस्था में अहम साबित हो रही है।गरीब व कमजोर वर्ग की सेवा के लिए सभापति राकेश पाठक के मार्गदर्शन में संचालित "कोई भूखा न सोए" मुहिम के तहत भोजनशाला का गुरुवार को भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा एवं आरसीएम ग्रुप के प्रकाश छाबड़ा ने अवलोकन किया। पुलिस अधीक्षक शर्मा ने कहा कि कोरोनाकाल में हमें लॉकडाउन जैसी व्यवस्था से जीवन की रक्षा के साथ घर मे रहने के कारण कोई भूखा न रह जाए ये भी देखना जरूरी है। भूखे व्यक्ति को भोजन उपलब्ध कराने से अच्छी सेवा कुछ नही हो सकती। इस तरह के मानवसेवा की भावना से होने वाले सामाजिक कार्यों में पुलिस महकमा भी साथ खड़ा रहकर सहयोग करने को संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि सभापति पाठक द्वारा खुद आगे आकर इस तरह के सेवा कार्यों की कमान सम्भालने से कोरोना संकट के समय सेवा में लगें सामाजिक कार्यकर्ताओ का भी हौंसला बढ़ा है। आरसीएम ग्रुप के प्रकाश छाबड़ा ने कहा कि इस तरह के कार्य से समाज मे सकारात्मक सन्देश जाता है ओर आरसीएम ग्रुप ऐसे मानव सेवा के कार्यों में हमेशा सहयोग करने को तैयार है। एसपी विकास शर्मा एवं उघमी प्रकाश छाबड़ा ने भोजनशाला का अवलोकन करने के साथ भोजन पैकेट तैयार करने और वितरण की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने पैकट में जा रहे भोजन का स्वाद लिया और गुणवता की सराहना की। उन्होंने कोई भूखा ना सोए मुहिम प्रेरणादायक बताते हुए
कहा कि सभी को इसमें सहयोग करना चाहिए।
सभापति राकेश पाठक ने एसपी शर्मा और छाबड़ा का स्वागत करते हुए बताया कि एक हजार भोजन के पैकेट वितरण से शुरू इस मुहिम में अब भोजन के पैकेट की संख्या 1700 से भी अधिक हो चुकी है। पाठक ने बताया कि इस कार्य से जुड़े सभी समाजसेवी ओर कार्यकर्ता एक ही लक्ष्य है कि संकट के इस वक्त में भीलवाड़ा में कोई भी व्यक्ति किसी भी हालत में भूखा न रह जाए। मुहिम के तहत भूखे-प्यासे परिंदों की सेवा के कार्य का भी किया जा रहा है। किसी भी क्षेत्र में किसी परिवार को भोजन की जरूरत की सूचना मिलने पर टीम के सदस्य तुरन्त उस परिवार तक भोजन के पैकेट पहुचाने की व्यवस्था में जुटे है। इस मौके पर तरुण सोमानी, पार्षद सागर पांडे, पार्षद उदय लाल तेली, पार्षद अजहर खान, शास्त्री मंडल महामंत्री सुनीता कटारिया, योगेश मूंदड़ा, लोकेश व्यास, प्रतीक बल्दवा, केसर सिंह, गोविंद सिंह, रविंद्र गौतम, रोहित गगरानी,अमित पारीक, हिमांशु उपाध्याय आदि सेवादार उपस्थित थे।
कई जनप्रतिनिधि ओर अधिकारी कर चुके भोजनशाला का अवलोकन
सभापति राकेश पाठक के मार्गदर्शन में संचालित "कोई भूखा न सोए" मुहिम के तहत भोजनशाला का भीलवाड़ा का कई जनप्रतिनिधि ओर अधिकारी अवलोकन कर चुके है। इनमें सांसद सुभाष बहेड़िया, जिला कलेक्टर शिवप्रसाद नकाते, भीलवाड़ा विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, माण्डल विधायक एवं भीलवाड़ा डेयरी चैयरमेन रामलाल जाट, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा, यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड, नगर परिषद के पूर्व सभापति ओम नराणीवाल, भीलवाड़ा की उपखंड अधिकारी ओम प्रभा आदि शामिल है।