फोन कॉल से पुलिस विभाग में हड़कंप: हेलाे.... तुम्हारे एसपी को मार दी है गोली.... लाश सामने पड़ी है.... चार घायल हैं.... जल्दी एंबुलेंस भेजो.... सूचना मिलते ही दौड़ी पुलिस.... फिर जो हुआ.....

फोन कॉल से पुलिस विभाग में हड़कंप: हेलाे.... तुम्हारे एसपी को मार दी है गोली.... लाश सामने पड़ी है.... चार घायल हैं.... जल्दी एंबुलेंस भेजो.... सूचना मिलते ही दौड़ी पुलिस.... फिर जो हुआ.....

...

डेस्क। हेलो! उत्तर प्रदेश के बरेली एसपी को गोली मारी है। चार लोग घायल अवस्था में पड़े हैं। जल्दी एंबुलेंस भेजाे। एसपी की जान चली गई है। पुलिस कंट्रोल रूम में एक फोन आता है। फोन उठते ही आवाज आती है तुम्हारे एसपी को मैंने गोली मार दी है, लाश हमारे सामने पड़ी है, उठा ले जाओ। इतना सुनते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन फोन करने वाले की तलाश शुरू हो गई। नंबर की जांच करके उसका लोकेशन पता करवाई गई। पुलिस भी फोन करने वाले तक पहुंच गई, लेकिन जब पुलिस ने उसकी उम्र पता की तो वह नाबालिग निकला। 

फिलहाल पुलिस पकड़ कर उसे थाने ले आई। यहां उससे फोन के बारे में पूछताछ की गई तो उसने कई रहस्यमय खुलासे किए। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वह फोन अपनी मर्जी से नहीं करता था, उससे फोन करवाया जाता था। नागालिग ने बताया कि वह एक दुकान पर काम करता है, वहां का मालिक ही उससे फोन करवाता था। पुलिस उसके मालिक की तालाश कर रही है। बारादरी के श्यामगंज में तैनात पीआरवी को फोन पर सूचना दी गई कि एक एसपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और लाश उसके सामने पड़ी है। सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। 

पुलिस ने नंबर को ट्रेस करना शुरू किया तो एक नाबालिग का नाम सामने आया। नाबालिग को परिजनों के साथ थाने बुलाया गया। पुलिस की पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि जगतपुर मोहन तालाब निवासी यूसुफ अली ने उसे मोबाइल का सिम लाकर दिया। यूसुफ की जगतपुर में ही मोटर मैकेनिक की दुकान है। वह नाबालिग उसकी दुकान पर काम करता है। यूसुफ ही उसे सारे फर्जी कॉल करवाता है। पुलिस ने नाबालिग को चेतावनी देकर छोड़ दिया है। आरोपी यूसुफ अली की तालाश की जा रही है।