CG- Snake Rescue VIDEO: कलेक्टर बंगला में निकला गुस्सैल और चिड़चिड़ा सांप, मचा हड़कंप, फिर जो हुआ, देखें वीडियो.....

Chhattisgarh Snake Rescue Video, Angry and irritable snake in Collector Bungalow Korba: कलेक्टर बंगला में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। स्नेक को रेस्क्यू किया गया। कलेक्टर संजीव झा ने रेस्क्यू कार्य की सराहना करते हुए कहा की जितेन्द्र सारथी स्नेक मैन ऑफ कोरबा है। कोरबा के ज़िलाधीश संजीव झा के बंगले में काम कर रहे लोगों ने घर के समीप एक एक सांप देखा। फिर क्या था। बिना देरी किए इसकी सूचना स्नेक रेस्क्यू टीम वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया गया। जिसके फौरन बाद मौके पर पहुंचे और उस सांप का रेस्क्यू किया। 

CG- Snake Rescue VIDEO: कलेक्टर बंगला में निकला गुस्सैल और चिड़चिड़ा सांप, मचा हड़कंप, फिर जो हुआ, देखें वीडियो.....
CG- Snake Rescue VIDEO: कलेक्टर बंगला में निकला गुस्सैल और चिड़चिड़ा सांप, मचा हड़कंप, फिर जो हुआ, देखें वीडियो.....

Chhattisgarh Snake Rescue Video, Angry and irritable snake in Collector Bungalow

Korba: कलेक्टर बंगला में सांप निकलने से हड़कंप मच गया। स्नेक को रेस्क्यू किया गया। कलेक्टर संजीव झा ने रेस्क्यू कार्य की सराहना करते हुए कहा की जितेन्द्र सारथी स्नेक मैन ऑफ कोरबा है। कोरबा के ज़िलाधीश संजीव झा के बंगले में काम कर रहे लोगों ने घर के समीप एक एक सांप देखा। फिर क्या था। बिना देरी किए इसकी सूचना स्नेक रेस्क्यू टीम वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया गया। जिसके फौरन बाद मौके पर पहुंचे और उस सांप का रेस्क्यू किया। 

साथ ही जितेन्द्र सारथी ने बताया यह checkered killback हिंदी में डोडिया सांप हैं। जो बिना जहर वाला है पर यह बहुत ही गुस्सैल और चिड़चिड़ा स्वभाव का सांप हैं। यह सांप काटने के बहुत ही महसूर हैं, जिसको देखने के लिए स्वयं ज़िलाधीश संजीव झा और उनकी पत्नी पहुंची और सांप के विषय मे जानकारी ली तब जाकार सभी ने राहत भरी सास ली। कोरबा ज़िलाधीश संजीव झा ने रेस्क्यू के उपरांत जितेन्द्र सारथी का परिचय देते हुए कहा कि ये हैं स्नेक मैन ऑफ कोरबा साथ ही दीपावली की बधाई देते हुए जितेन्द्र सारथी के कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। 

देखें वीडियो 

जितेन्द्र सारथी ने कहा पहली बार इतने बड़े अधिकारी के द्वारा हमारे कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद किया ये इस बात को दर्शाता हैं की वर्तमान कोरबा ज़िलाधीश बेहद ही सरल स्वभाव और उच्च विचार के व्यक्ति हैं जिनके पास उच्च पद पर होने पर भी कोई घमंड नहीं उनके सरल स्वभाव को देख कर जितेन्द्र सारथी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा हमारे काम में सम्मन का बहुत बड़ा स्थान हैं जो हम काम करते हैं उनमें पैसे का कोई मोल नहीं बस सम्मान के का सब से बड़ा स्थान हैं।