Signs of Black Magic : इन संकेतों से पहचाने कहीं आपके ऊपर तो नहीं है काले जादू का असर, समझिये किसी ने कुछ किया है...

Signs of Black Magic: Identify from these signs whether you are affected by black magic, understand that someone has done something... Signs of Black Magic : इन संकेतों से पहचाने कहीं आपके ऊपर तो नहीं है काले जादू का असर, समझिये किसी ने कुछ किया है...

Signs of Black Magic : इन संकेतों से पहचाने कहीं आपके ऊपर तो नहीं है काले जादू का असर, समझिये किसी ने कुछ किया है...
Signs of Black Magic : इन संकेतों से पहचाने कहीं आपके ऊपर तो नहीं है काले जादू का असर, समझिये किसी ने कुछ किया है...

Signs of Black Magic : 

 

नया भारत डेस्क : अमूमन काला जादू या तंत्र- टोटके का प्रयोग अपने दुश्मन पर विजय पाने के लिए करते हैं। साथ ही किसी को अपने वश में करने के लिए भी तंत्र-मंत्र का सहारा लिया जाता रहा है। किसी पर काला जादू या टोने-टोटके का प्रयोग किया गया है या नहीं इसे कुछ संकेतो से मालूम किया जा सकता है। तो चलिए जानते है इन संकेतो के बारे में... (Signs of Black Magic)

इन संकेतों से काले जादू के असर का लगाया जा सकता है पता

जब कोई व्यक्ति बिना कारण से अचानक बीमार रहने लगे तो समझिए उस व्यक्ति पर काले जादू का असर हो सकता है.

घर पर लगी तुलसी का पौधा अचानक सूखने लग जाए या घर के आंगन में कोई मृत पक्षी आकर गिर जाए तो यह संकेत अशुभ माने जाते हैं. इसे भी काले जादू का असर कहा जाता है. (Signs of Black Magic)

निवास पर काला जादू का प्रमुख कारण काले कुत्ते का आपके घर के बाहर प्रतिदिन पेशाब करना होता है.

गाय का अपके घर की तरफ ना देखना, और बिना रुके सीधे निकल जाना भी काले जादू का संकेत होता है.

अचानक से नौकरी या बिजनेस में मन न लगे और सभी कोशिशें नाकाम हों तो यह भी काले जादू का संकेत देता है.

काले जादू के असर से व्यक्ति को अकेलापन अच्छा लगने लगता है. उसके नाखूनों का रंग काला होने लगता है.

परिवार के जिस सदस्य पर काला जादू किया जाता है उसका रंग काला होना शुरु हो जाता है. वह व्यक्ति रोगी रहता है, साथ ही व्यक्ति का खाना पीना छूटने लगता है. (Signs of Black Magic)