श्री राम चरित्र मानस गायन प्रतियोगिता 10 को, आवेदन किए गए आमंत्रित




लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत मुकुंदपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम चरित्र मानस गायन वादन प्रतियोगिता 2022 का आयोजन 10 मार्च को किया जाना है जिसके बतौर मुख्य अतिथि- प्रबोध मिंज(पूर्व महापौर)विशिष्ट अतिथि - विजय नाथ सिंह (पूर्व विधायक), सुरेन्द्र राजवाड़े (जनपद सदस्य लखनपुर) की उपस्थिति में संपन्न होगा प्रतियोगिता का आयोजन आयोजक समिति - ग्राम पंचायत मुकुंदपुर, सीमा सिंह पोरते (सरपंच), सोहित यादव(उपसरपंच), रूपदेव गुप्ता (पंचायत सचिव), राजेंद्र राजवाड़े (रोजगार सहायक) सुभरन साय पटेल, नेत राम राजवाड़े, अमकेश्वर यादव, राजबहादुर यादव, गणपति राजवाड़े, फूल साय राजवाड़े, मोती राम, ओम प्रकाश राजवाड़े, शिवनाथ यादव, देवान राजवाड़े, भूनेश्वर राजवाड़े, काया राम राजवाड़े, श्याम लाल राजवाड़े,रामकुमार यादव, कमलेश्वर राजवाड़े(आबकारी विभाग), डिगर साय राजवाड़े(स्वास्थ्य विभाग), रमन किराना दुकान,राम कुमार राजवाड़े, रोहित राजवाड़े,
संपर्क सूत्र- तिलेश्वर सिंह (किसान संघ ब्लॉक उपाध्यक्ष लखनपुर) के द्वारा किया जाना है इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतियोगी टीम को पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 09/03/2022 शाम तक
का रखा गया है तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगी टीम के लिए प्रतियोगिता के प्रस्तुति अनुरूप ग्राम पंचायत मुकुंदपुर समिति निर्णायक रहेंगे समस्त मंडलियों के लिए भोजन एवम ठहरने की व्यवस्था किया गया है।